स्काउट गाइड के लोगों ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

 


बस्ती।कारगिल शौर्य दिवस के अवसर पर,कारगिल शौर्य स्तम्भ पर स्काउट गाइड के लोगों ने वीर शहीदों को नमन करते हुए,प्रान्त प्रमुख धर्म जागरण प्रभाकर जी के साथ श्रद्धांजलि अर्पित कर देश पर बलिदान होने वाले वीर शहीदों को याद किया,जिला सचिव उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड बस्ती हरेंद्र प्रताप सिंह और जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट कुलदीप सिंह ने बताया कि 26 जुलाई 1999 को भारत ने कारगिल की चौकियों की कमान सम्भाली थी,उल्लेखनीय है कि कारगिल युद्ध 60 दिनों से अधिक समय तक लड़ा गया और 26 जुलाई 1999 को समाप्त हुआ था,कहा कि प्रत्येक देशवासी को राष्ट्र प्रथम की भावनाओं के साथ सदैव अपने भारत के लिये मर मिटने को तैयार रहने की जरूरत है,स्काउट गाइड प्रशिक्षण में भी राष्ट्र के प्रति सदैव समर्पण का भाव जागृत करते के लिये प्रशिक्षित किया जाता है।