स्काउट गाइड प्रशिक्षण की शुरुआत जल्द-सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त

 


बस्ती। उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड प्रादेशिक मुख्यालय महानगर लखनऊ के निर्देश के क्रम में जिला संस्था बस्ती के सभागार में जिला स्काउट कमिश्नर शिव बहादुर सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुआ,अध्यक्षता करते हुए श्री सिंह ने कहा कि स्काउटिंग की गतिविधियों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए शुरू करवाया जायेगा,सहायक प्रादेशिक संगठन कमिश्नर सुरेश प्रसाद तिवारी ने कहा कि स्काउट गाइड प्रशिक्षण शीघ्र शुरू करवाया जाय।

   स्काउट कमिश्नर शिव बहादुर सिंह,गाइड कमिश्नर नीलम सिंह,जिला सचिव डॉ. हरेन्द्र प्रताप सिंह,जिला कोषाध्यक्ष विद्याधर वर्मा,सहायक प्रादेशिक संगठन कमिश्नर सुरेश प्रसाद तिवारी,जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड लीडर ट्रेनर सत्या पाण्डेय,जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट,योग शिक्षक कुलदीप सिंह,जिला संगठन आयुक्त अमित शुक्ल,अबू अनस,शालू गुप्ता आदि की सहभागिता रही।