सुल्तानपुर 9/06/2021प्राथमिक विद्यालय रानीपुर कायस्थ कादीपुर जनपद सुल्तानपुर के शिक्षक,आर्टिस्ट,लेखक चन्द्रपाल राजभर को मिला अन्तर्राष्ट्रीय पर्यावरण योद्धा सम्मान चंद्रपाल राजभर को यह सम्मान उनकी पर्यावरण के प्रति रुचि त्याग समर्पण सृजन को देखते हुए दिया गया आपको बताते चलें कि चंद्रपाल राजभर प्राथमिक विद्यालय रानीपुर कायस्थ कादीपुर जनपद सुल्तानपुर में सहायक अध्यापक है उन्होंने अध्यापन के साथ-साथ विद्यालयी वातावरण को सुंदर बनाने के लिए बहुत संघर्ष किए हैं और कर भी रहें हैं जिसका परिणाम आज विद्यालयी वातावरण देखने से एक सुखद अनुभव होता है यह कार्यक्रम 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर चिपको आंदोलन के प्रणेता सुंदरलाल बहुगुणा जी की स्मृति में शांति फाउंडेशन गोंडा एवं तुलसी नींबू आंवला संवर्धन संस्थान कानपुर के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय ऑनलाइन अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया था जिसमें भारत एवं ओमान देश से कुल 125 पर्यावरणविद एवं पर्यावरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पर्यावरणविद प्रतिभाग किए थे जिसमें जनपद सुल्तानपुर के चंद्रपाल राजभर ने प्रतिभाग कर पर्यावरण के प्रति अच्छे कार्यों एवं उपलब्धियों को गिनाते हुए पर्यावरण को आगामी समय में कैसे संतुलित किया जाए पर गहन विचार चर्चा किये तथा कार्यक्रम समापन के बाद चंद्रपाल राजभर को अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण योद्धा सम्मान 2021 से सम्मानित सभी किया गया यह सम्मान पत्र ऑनलाइन ईमेल के माध्यम से मिला इस सम्मान की खुशी जनपद सुल्तानपुर शिक्षकों के साथ-साथ पूरे भारत वासियों को भी है