बस्ती।उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड अम्बेडकर नगर के तत्वावधान में आयोजित वर्चुअल कैम्प फायर में विभिन्न जनपदों से स्काउट गाइड से जुड़े लोगों ने प्रतिभाग किया।
मंच के अनुरोध पर प्रादेशिक प्रशिक्षण आयुक्त अरविंद श्रीवास्तव ने पोंछ कर अश्क अपनी आंखों से मुस्कराओ तो कोई बात बने,सर झुकाने से कुछ नही होगा,सर उठाओ तो कोई बात बने सुनाकर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।
जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड बस्ती लीडर ट्रेनर सत्या पाण्डेय ने महिला सशक्तिकरण पर जिन्हें कोख में मारते हो,वही बेटियां, देवियाँ है,सुनाकर अपने विचार रखे,जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट बस्ती कुलदीप सिंह ने मोटिवेशनल गीत जीवन कभी भी ठहरता नही है,आँधी से तूफ़ा से डरता नही है सुनाकर विषय परिवर्तन किया।
सहायक प्रादेशिक संगठन कमिश्नर बस्ती सुरेश प्रसाद तिवारी, सहायक प्रादेशिक संगठन कमिश्नर आगरा राकेश कुमार सैनी, लीडर ट्रेनर नज़ीर मुकबिल सहित अन्य कई लोगों ने अपने विचार साझा किया।
कार्यक्रम में कब,बुलबुल,स्काउट,गाइड, रोवर,रेंजर के अलावा समाज के अन्य स्काउट गाइड से जुड़े लोगों की सहभागिता रही। अध्यक्षता सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त नौशाद अली सिद्दीकी ने किया।
जिला संगठन आयुक्त शशांक यादव,कुलदीप कुमार, प्रधानाचार्य हरदेव सिंह,शशिकला सिंह,अनिल कुमार, जिला प्रशिक्षण आयुक्त संजीव कुमार शर्मा,अनमोल शर्मा,मनोज कुमार नीलम, देवेन्द्र कुमार, रोवर लीडर अक्षत शर्मा, उर्मिला सिंह,गुलाब सिंह, चन्द्रशेखर यादव, गाइड कैप्टन निशत फात्मा सिद्दीकी,शशि शर्मा,अनुज विश्वकर्मा आदि ने अपनी पंक्तियों के माध्यम से पर्यावरण पर आधारित कार्यक्रम को सराहा,जिला आईटी कोऑर्डिनेटर मोहम्मद आरिफ खान द्वारा कार्यक्रम में जुड़े सभी अतिथियों का स्वागत किया गया,संचालन बादल विश्वकर्मा द्वारा किया गया।कार्यक्रम में स्काउट कोनल,हर्षित गुप्ता,कब अर्पित तिवारी ,सर्वोत्तम जायसवाल,मोहम्मद अमजद,मोहम्मद हम्माद खान, दुर्गा प्रसाद,सुमित विश्वकर्मा,बुलबुल अलशिफा खान,अर्पित तिवारी आदि स्काउट गाइड ने प्रतिभाग किया।