अपने मन मंदिर को पावन क्यों नहीं रखते -- कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु


 मन मंदिर में वैचारिक प्रदूषण आ जाएं तो ! 

मन मंदिर की साफ-सफाई भी ज़रूरी है !! 

************************

तुम्हारे मन को कभी मलिन होने नहीं दूंगा ! 

मन मंदिर के एक कोने में मुझे बसाए रखो !! 

*************************

अपने मन मंदिर में पूजा करने की इजाज़त दे दो मुझको ! 

क्या पता तुम्हारे भी मन को मेरे मन से प्रेम हो जाए !! 

*************************

तमन्ना है तुम्हारे मन मंदिर की घंटी बजाने की !

तुम बताओ इबादत इस तरह मंजूर है तुमको !! 

*************************

मन मंदिर का प्रसाद बांट देने से कुछ कम नहीं होगा ! 

जहाँ तक हो सके सुविचारों का प्रसाद बांटते चलो !! 

*************************

तन के साथ-साथ मन मंदिर का श्रृंगार ज़रूरी है ज़िंदगी में ! 

मगर यह काम इतना आसान नहीं जो कर ले हर कोई !! 

*************************

तेरे मन मंदिर में हर शाम दीपक जलाना मंजूर है मुझको ! 

शर्त है मगर मेरे मन मंदिर में एक दीपक जलाओ तुम भी !! 

*************************

मन में गंदगी लेकर जीना अच्छा नहीं प्यारे ! 

अपने मन मंदिर को पावन क्यों नहीं रखते !! 

************************तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु कवि व मंच संचालक अंबेडकरनगर उत्तर प्रदेश !

Popular posts
पर्यावरण जागरूकता स्मृति सम्मान से सम्मानित हुए– कवि व मंच संचालक डॉ० तारकेश्वर मिश्र
Image
विश्व रिकॉर्ड में सम्मिलित हुए कवि व मंच संचालक– डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
विद्या वाचस्पति मानद उपाधि से विभूषित हुए—कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
परशुरामाचार्य पीठाधीश्वर स्वामी श्री सुदर्शन महाराज द्वारा सम्मानित हुए —कवि डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
भौतिकवादी दौर में मानसिक स्वास्थ्य के लिए ज़रूरी है कविता एवं साहित्य – प्रमोद कुमार
Image