प्राथमिक विद्यालय रानीपुर कायस्थ के शिक्षक चंद्रपाल राजभर को मिला नेशनल मदर्स ब्लेस के ऐवार्ड

सुल्तानपुर आज दिनांक 09/05/2021को राष्ट्रीय मदर्स डे के अवसर पर प्राथमिक विद्यालय रानीपुर कायस्थ कादीपुर जनपद सुल्तानपुर के शिक्षक चंद्रपाल राजभर को नेशनल मदर्स ब्लेस अवार्ड से सम्मानित किया गया आपको बताते चलें कि संपूर्ण भारत से राष्ट्रीय मातृत्व दिवस के अवसर पर एक ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 350 कलाकार कवि,लेखक,शिक्षक ने प्रतिभाग किया प्रतियोगिता का विषय 'मेरी प्यारी मां' रखा गया था जिसमें प्राथमिक विद्यालय रानीपुर कायस्थ के शिक्षक चंद्रपाल राजभर ने प्रतिभाग कर अपनी क्रिएटिव मॉडर्न आर्ट कला के माध्यम से कोरे कागज पर कोरोना महामारी के दौर में एक मां अपने बच्चे को किस प्रकार से बचाती हुई आगे बढ़ रही है को बखूबी दिखाया तथा ममत्व के साथ-साथ यह कलाकृति कहीं ना कहीं देश की नारियों की चेतना जागृति बढ़ाने में बहुत ही अहम भूमिका निभाती है 

इस लिये इस प्रतियोगिता की संयुक्त जजमेंट कमेटी ने इस कलाकृति को देखकर नेशनल मदर्स ब्लेस अवार्ड से सम्मानित किया यह प्रतियोगिता शांति फाउंडेशन गोंडा एवं स्वदेश संस्थान इंडिया ने आयोजित किया था तथा सभी चयनित प्रतिभागियों को कोरोना महामारी के भीषण प्रकोप को देखते हुए सम्मान पत्र ईमेल के माध्यम से ऑनलाइन प्रदान किया इस सम्मान की खुशी जनपद के शिक्षकों के साथ साथ समस्त देशवासियों को भी है



Popular posts
बस्ती मंडल के नए डीआईजी श्री आर के भारद्वाज,अलीगढ़ के मूल निवासी है श्री भारद्वाज
Image
बस्ती की नई डीएम प्रियंका निरंजन,2013 बैच की आईएएस अफसर है प्रियंका निरंजन।
Image
कौन थे राजा विक्रमादित्य, जानिए भारत के इस महाप्रतापी राजा के बारे में जिनका साम्राज्य अरब मिस्र तक फैला था
Image
पूर्व विधायक राणा कृष्ण किंकर सिंह की मोटरसाइकिल को चोरी करके फूकने वाला गिरफ्तार,अभियुक्त के पास गाजा,असलहा भी बरामद
Image
परशुरामाचार्य पीठाधीश्वर स्वामी श्री सुदर्शन महाराज द्वारा सम्मानित हुए —कवि डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image