तुम्हारी हवेली में खुशबूदार फूलों का ज़ख़ीरा है -- कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु


 मीठी यादों का ख़ज़ाना सजा कर रखिए दिल में अपने ! 

यही एक सूरत है इस कलियुग में ज़िंदा दिल रहने की !! 

*************************

मीठी यादों का ख़ज़ाना यूं ही नहीं तैयार होता ! 

दिल और दिमाग़ में इंसानियत रखनी पड़ती है !! 

*************************

मीठी यादों के सहारे ज़िंदगी जी लेना आसान है ! 

कड़वाहटें तो कदम-कदम पर मुंह बाए खड़ी हैं !! 

*************************

आओ तुम्हारे साथ चल कर ज़िंदगी का सफ़र आसान कर लें ! 

यूं तो इस उम्र में ज़िंदगी तन्हा बिल्कुल बेकार सी लगती है !! 

*************************

हमारे शहर का हर मजदूर मसीहा समझता है मुझको ! 

इंसानियत भरा काम मेरा मीठी यादों का रूप लिए बैठा है !! 

*************************

चलो मैं तुम्हें एक बार देवता भी मान लेता हूं ! 

मीठी यादों के सफ़र में कोई खलल ना डालो !! 

*************************

तुम्हारी ज़िंदगी इस तरह अनमोल हो जाएगी ! 

मीठी यादों की खुराक हर किसी को देते चलो !! 

*************************

तुम्हारी हवेली में खुशबूदार फूलों का ज़ख़ीरा है ! 

मीठी यादों के सफ़र में मेरे यह हवेली शामिल है !! 

******************तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु कवि व मंच संचालक अंबेडकरनगर उत्तर प्रदेश !

Popular posts
पर्यावरण जागरूकता स्मृति सम्मान से सम्मानित हुए– कवि व मंच संचालक डॉ० तारकेश्वर मिश्र
Image
परशुरामाचार्य पीठाधीश्वर स्वामी श्री सुदर्शन महाराज द्वारा सम्मानित हुए —कवि डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
राजा लक्छमेश्वर सिंह की स्मृति में राज भवन बस्ती में हुई बैठक, कई कार्यक्रमों की बनी रूपरेखा
Image
श्री रामधारी सिंह दिनकर सम्मान से अलंकृत हुए – शिक्षक कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु *****************
Image
भौतिकवादी दौर में मानसिक स्वास्थ्य के लिए ज़रूरी है कविता एवं साहित्य – प्रमोद कुमार
Image