पत्रकार संगठनों के दबाव में रिहा हुए संतोष पाल

बस्ती। पत्रकार श्री संतोष पाल की रिहाई को लेकर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन बस्ती की पहल रंग लाई और बस्ती जनपद के मंडल अध्यक्ष संजय द्विवेदी के नेतृत्व में जिले के कई वरिष्ठ पत्रकारों ने उप जिलाधिकारी से मिलकर उनकी रिहाई की मांग की, जिसको उन्होंने तुरंत स्वीकार करते हुए रिहाई आर्डर पास कर दिया। रिहाई आर्डर को लेकर पत्रकारों का प्रतिनिधिमंडल जिला कारागार में जाकर जेलर से मुलाकात किया और उनसे तुरंत रिहाई किए जाने का अनुरोध किया। पत्रकारों के अनुरोध को स्वीकार करते हुए कारागार अधीक्षक ने 15 मिनट के अंदर औपचारिकताएं पूरी करके संतोष पाल और उनके साथियों को रिहा कर दिया। संगठन के दबाव में लालगंज पुलिस ने संतोष पाल की तहरीर पर यथोचित धारा में मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना कर रही है।

           यह भी संज्ञान में आया है कि पुलिस विपक्षियों से मिलकर साजिश करके संतोष पाल को एससी एसटी एक्ट के तहत फंसाने की कोशिश कर रही है जिसका समय पर उचित जवाब दिया जाएगा।

         इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार नीरज श्रीवास्तव, दिनेश चंद्र मिश्रा, अशोक श्रीवास्तव, योगेश शुक्ला, अनिल सिंह, जितेंद्र यदुवंशी, अनूप मिश्रा सहित अन्य पत्रकार मौजूद रहे।


Popular posts
पर्यावरण जागरूकता स्मृति सम्मान से सम्मानित हुए– कवि व मंच संचालक डॉ० तारकेश्वर मिश्र
Image
विश्व रिकॉर्ड में सम्मिलित हुए कवि व मंच संचालक– डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
विद्या वाचस्पति मानद उपाधि से विभूषित हुए—कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
परशुरामाचार्य पीठाधीश्वर स्वामी श्री सुदर्शन महाराज द्वारा सम्मानित हुए —कवि डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु दुनिया के सबसे बड़े वर्चुअल कवि सम्मेलन के लिए आमंत्रित
Image