रिश्तों की डोर का सच कोरोना पीड़ित से पूछो -- कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु

 रिश्तों की डोर का मतलब कौन समझाए किसको ! 

कोरोना की आफ़त में सवालिया निशान हैं इस पर !! 

*************************

यूं तो रिश्तों की डोर का ज़िक्र बड़े शौक से करता था ! 

कोरोना के परिदृश्य ने रिश्तों की परिभाषाएं बदल डाली !! 

*************************

रिश्तों की डोर ज़िंदगी की अमूल्य धरोहर हुआ करती थी ! 

कोरोना वायरस ने इस धरोहर को कलंकित कर दिया !! 

*************************

महापुरुषों की वाणी सच दिख रही है इन दिनों ! 

रिश्ते नातों पर बड़ा गुमान था तुमको अब तक !! 

*************************

कोरोना का ख़ौफ़ तुम्हारे मन मस्तिष्क से कब जाएगा ! 

ज़िंदगी जीने के लिए ख़ौफ़ से दूर होना पड़ेगा तुमको !! 

*************************

रिश्तों की डोर पर बड़ी - बड़ी कविताएं पढ़ी होंगी तुमने ! 

कोरोना महामारी ने भी बहुत कुछ बताया दुनिया को !! 

*************************

रिश्तों की डोर का एहतराम तो हम करते रहेंगे मगर ! 

स्वार्थी दुनिया में कोरोना के मंज़र से पीड़ित हैं लोग !! 

*************************

आओ तुम्हें हम नई दुनिया का क़िस्सा बताएं ! 

रिश्तों की डोर का सच कोरोना पीड़ित से पूछो !! 

*************************

भला मैं तुमसे कैसे कहूं कि यह दुनिया अच्छी है ! 

कोरोना वायरस के साथ दुनिया बहुत ख़राब है !! 

*************************

हम तुम्हें महफ़िल का भी लुत्फ़ लेना सिखा देंगे ! 

मगर कोई तरकीब निकालो कोरोना से मुक्ति का !! 

******************तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु कवि व मंच संचालक अंबेडकर नगर उत्तर प्रदेश !

Popular posts
परशुरामाचार्य पीठाधीश्वर स्वामी श्री सुदर्शन महाराज द्वारा सम्मानित हुए —कवि डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
पर्यावरण जागरूकता स्मृति सम्मान से सम्मानित हुए– कवि व मंच संचालक डॉ० तारकेश्वर मिश्र
Image
विश्व रिकॉर्ड में सम्मिलित हुए कवि व मंच संचालक– डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
विद्या वाचस्पति मानद उपाधि से विभूषित हुए—कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
हिंदी सिर्फ हमारी भाषा नहीं हमारी पहचान भी है – संचालक तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image