आधारशिला क्रियान्वयन प्रशिक्षण के अंतिम मैच का BRC कादीपुर में हुआ समापन

 


 कादीपुर में आधारशिला क्रियान्वयन संदर्शिका एवं प्रिंट रिच मैटेरियल पर आधारित दो दिवसीय प्रशिक्षण में आठ चक्र के सोलह बैच में लगभग पाँच सौ शिक्षकों ने प्रतिभाग किया प्रशिक्षण बहुत ही सुव्यवस्थित तरीके से चला तथा समापन के अवसर पर खण्डशिक्षा अधिकारी कादीपुर राजेश कुमार ने हम अपने अध्यापकों से पूर्ण रूप से उम्मीद करते हैं कि जो भी क्रियाकलाप सभी ट्रेनर द्वारा दिखाए गए हैं उसका उपयोग लगभग शत-प्रतिशत सभी विद्यालयों में प्रयोग करें जिससे विद्यालयों में निर्धारित प्रेरणा लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके इस अवसर पर ARP सतीश तिवारी ने कहा कि प्रशिक्षण का शत् प्रतिशत लाभ बच्चों तक अवश्य पहुंचाएं वही एआरपी प्रमोद सिंह ने कहा कि गणित किट का प्रयोग बच्चों को अवश्य कराएं और छोटी-छोटी गतिविधियों के माध्यम से बच्चों को दूर पास ऊंचा नीचा का ज्ञान अवश्य कराएं ARP राजीव सिंह ने कहा कि गद्य और पद्य को उचित आरोह अवरोह के साथ बच्चों को पढ़ाएं जिससे कि प्रेरणा लच्क्ष को प्राप्त किया जा सके ARP देवेंद्र सिंह ने कहा कि बेसलाइन डाटा का आकलन वास्तविक रूप से करें अस्तर का निरूपण अवश्य करें ।

तत्पश्चात सभी शिक्षकों ने फीडबैक भरा और प्रशिक्षण सत्र का समापन हुआ इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी कादीपुर,रणविजय सिंह,चंद्रपाल राजभर,ओम प्रकाश,मधुकर पटेल,मुकेश वर्मा,विमलेश मौर्य,रीना सिंह,रेखा दुबे,शिवानी सिंह,रुचि बर्नवाल अस्मिता पाण्डेय,मधुलिमा मोदनवाल,इंदू सिंह,अमरीश कुमार,उदय प्रताप सिंह,हीरालाल यादव,तौहीद अहमद एवं एवं टेक्निकल सहयोगी के रुप में,विकास गौतम,राघवेंद्र पाठक,अजय यादव,विनोद कुमार आदि लोग समापन सत्र पर उपस्थित रहे