बस्ती। परशुरामपुर में मुनीम को गोली मारकर लूट करने वाले लुटेरे पुलिस मुठभेड़ में पकड़े गए, कई मुकदमे हैं पहले से दर्ज

बस्ती। परशुरामपुर केअमौली गांव के पास बीते 19 फरवरी को  देसी शराब की दुकान के मुनीम को गोली मार कर 45 हजार की लूट की घटना में शामिल लुटेरों की  पुलिस से हुई जमकर मुठभेड़ में स्वाट टीम प्रभारी विनोद यादव, परशुरामपुर थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार मिश्र, एसओजी टीम प्रभारी मृत्युंजय पाठक की संयुक्त टीम द्वारा लुटेरे दुर्गेश मिश्रा,अंकित शुक्ला, चंदन तिवारी उर्फ लक्ष्मीचंद को गिरफ्तार कर उसके पास से 2 तमंचा 315 बोर, चार जिंदा कारतूस 315 बोर, दो खोखा कारतूस 315 बोर एक मोटरसाइकिल 9 हज़ार 300 रुपया बरामद किया।

    एसपी हेमराज मीना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि तीनो अभ्युक्तो दुर्गेश,अंकित और चंदन के के ऊपर पहले भी कई एफआईआर दर्ज है।गैंग का सरगना दीपक शुक्ला है जो अभी पुलिस की पकड़ से दूर है,तलाश जारी है सरगना दीपक को जल्द ही अरेस्ट किया जाएगा, पकड़े गए बदमाशों को अरेस्ट कर जेल भेज दिया गया है

मुठ्ठभेड़ में परशुरामपुर थाना के SSI कन्हैया पांडेय चौकी इंचार्ज मनीष कुमार जायसवाल ,स्वाट टीम के मनोज राय,मनींद्र प्रताप चंद्र ,रमेश गुप्ता ,देवेंद्र निषाद, अभिषेक तिवारी तथा एसओजी टीम के आदित्य पांडेय, बुद्धेश कुमार, दिलीप कुमार ,राम सुरेश यादव, अजय यादव, सर्विलांस टीम पर जनार्दन प्रजापति ,अनिल कुमार हिन्दे आजाद, सर्वेश नायक ,संतोष यादव, दीपक कुमार की विशेष भूमिका रही

Popular posts
बस्ती की नई डीएम प्रियंका निरंजन,2013 बैच की आईएएस अफसर है प्रियंका निरंजन।
Image
बस्ती मंडलायुक्त अखिलेश सिंह ने चार्ज ग्रहण किया,2008 बैच के आईएएस है श्री सिंह
Image
कौन थे राजा विक्रमादित्य, जानिए भारत के इस महाप्रतापी राजा के बारे में जिनका साम्राज्य अरब मिस्र तक फैला था
Image
खलीलाबाद से बहराइच तक रेल लाइन बिछेगी, डीपीआर रेलवे बोर्ड को प्रेषित
Image
राजा लक्ष्मेश्वर सिंह की 67 वी जयंती पर राजभवन बस्ती में हुए विभिन्न कार्यक्रमो ने लोगो का मन मोहा, हुआ पुस्तक विमोचन
Image