रोटरी क्लब मिड टाउन ने नशा,यातायात,नारी सशक्तिकरण,शिक्षा के प्रति जागरूक करने लिए निकाली रोटरी यात्रा

 


बस्ती। रोटरी क्लब बस्ती मिडटाउन द्वारा रोटरी यात्रा का स्वागत विभिन्न स्थानों पर किया गया। रोटरी यात्रा के संयोजक रोटरी क्लब वाराणसी के सचिन मिश्रा अध्यक्ष रहे। रोटरी यात्रा दल में रोट्रेक्टर कुशाग्र मिश्रा व उनकी टीम द्वारा प्लास्टिक,नशा,यातायात, नारी सशक्तिकरण,शिक्षा जागरूकता आदि विषयों पर नुक्कड़ नाटक शास्त्री चौक पर प्रस्तुत किया गया। जिसमें हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे। रोटरी क्लब बस्ती के अध्यक्ष डॉ0 डीके गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा रोटरी यात्रा जो वाराणसी से चलकर विभिन्न जनपदों में निकलेगी। यह यात्रा बीज से विशाल वृक्ष बनने तक की यात्रा है जो प्रत्येक स्थिति में लोगों को अध्यात्मिक,शारीरिक और मानसिक चेतना संपन्न बनाएगी। रोटेरियन अरुण कुमार ने अपने संबोधन में कहा आज के भौतिक युग में इस प्रकार की यात्रा लोगों में जन जागरण करेगी और निश्चित रूप से लोग आत्मचिंतन के लिए विवश होंगे और एक बदलाव करने में सक्षम होंगे। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक रोटेरियन मयंक श्रीवास्तव, रोटेरियन आशीष श्रीवास्तव, रोटेरियन सुयश मिश्रा, रोटेरियन ऋषभ राज, रोटेरियन विवेक वर्मा,अपूर्व शुक्ला, रोटेरियन डॉ0एस के त्रिपाठी,रोटेरियन देवेंद्र कुमार श्रीवास्तव,रोटेरियन राम विनय पाण्डेय, रोटेरियन राजन गुप्ता सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंत में रोटरी यात्रा में सभी आगंतुक रोटेरियन व रोटरेक्टर को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। रोटरी क्लब बस्ती के अध्यक्ष डॉ0डीके गुप्ता तथा अन्य रोटेरियन द्वारा रोटरी यात्रा को अगले पड़ाव अयोध्या के लिए झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

Popular posts
राजा लक्ष्मेश्वर सिंह की 67 वी जयंती पर राजभवन बस्ती में हुए विभिन्न कार्यक्रमो ने लोगो का मन मोहा, हुआ पुस्तक विमोचन
Image
बस्ती के नए पुलिस अधीक्षक बने गोपाल कृष्ण चौधरी, 2016बैच के है आईपीएस अधिकारी,
Image
परशुरामाचार्य पीठाधीश्वर स्वामी श्री सुदर्शन महाराज द्वारा सम्मानित हुए —कवि डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
बस्ती:-सौम्याअग्रवाल आईएएस,बस्ती की नई जिलाधिकारी बनी, जानिए उनकी सफलता की कहानी
Image
संसार के चिरंजीवी महापुरुषों में एक नाम परशुराम –कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image