नेशनल अमेरिकन यूनिवर्सिटी यू.एस .एने अभी तक फिल्मी हस्तियों व नामचीन हस्तियों…..को डॉक्टर की उपाधि से सम्मानित किया है !जैसे मैरी कॉम, बाबुल सुप्रीयो ,सुरेश वाडकर, दिलेर मेहंदी, महिमा चौधरी ,पंकज उदास, कविता कृष्णमूर्ति, डॉ सुब्रमण्यम, मुकेश खन्ना, उषा उत्थुप ,उदित नारायण जैसी बड़ी दिग्गज नामचीन हस्तियों को डॉक्टर की उपाधि दी है इन नामों की फेहरिस्त में आज सुर मलिका शहनाज खान का भी नाम शामिल हो गया है,,,
लखनऊ घराने की मशहूर कलाकार स्वरमालिका शहनाज खान सितार वादन एवं गायन के क्षेत्र में दक्षता रखती हैं डॉ शहनाज खान ने सितार की प्रारंभिक शिक्षा अपने पिता स्वर्गीय तजम्मूल हुसैन खान साहब से प्राप्त की डॉ शहनाज आकाशवाणी व दूरदर्शन की कलाकार हैं डॉ शहनाज संस्कृति संबंध परिषद आई .सी.सी.आर से एक साथ गायन की 3 विधाओं गीत, गजल, भजन, की कलाकार हैं शहनाज ने एजुकेशनल टीवी के लिए भी काफी काम किया है ,आपके लाइट म्यूजिक के कई एल्बम मार्केट में है ,शहनाज को गीत गजल, भजन, सूफी ,भोजपुरी ,अवधी,दादरा ,फिल्मी गीत सभी प्रकार की गायकी में महारत हासिल है शहनाज वर्सटाइल सिंगर हैं,
1 उत्तर प्रदेश अचीवमेंट अवार्ड 2 ...बेगम अख्तर सम्मान 3 ...वुमन एंपावरमेंट अवार्ड 4 ..कला साधना सम्मान 5...राजीव गांधी अवॉर्ड
6... कलाश्री सम्मान
7..सुर मलिका सम्मान 8..ग्लोबल डायमंड सम्मानआदि अनगिनत सम्मान प्राप्त है
शहनाज के विभिन्न विषयों पर मैगजीन आदि में लेख छपते रहते हैं ,शहनाज की कई विषयों पर जल्दी ही किताबें आने वाली है जिनमें विशेष है....
1...तजम्मूल संगीत इतिहास कोश भाग 1
2...तजम्मूल संगीत इतिहास कोश भाग 2
3...सफल पेरेंट्स कैसे बने
4...एंजल थेरेपी
5...रेकी हीलिंग
आदि विषयों पर आप जल्द इनकी किताबें पढ़ेंगे...
शहनाज ने अपने पिता के नाम पर एक संस्था बनाई है "तजम्मूल आर्ट जिसमें सोसाइटी "जिससे वह समाज के हित के लिए कार्य करती हैं शहनाज को गजल लिखने का भी शौक है आरजू के नाम से लिखती हैं मूर्तिकला ,पेंटिंग आदि के अलावा शहनाज बोनसाई प्लांट्स की भी स्पेशलिस्ट है ,शहनाज अदब बहुत ही मीठा सीधा सच्चा बोलने वाली शख्सियत का नाम है,,,