संग्राम सिंह पटेल व बबली नायक भोजपुरी फ़िल्म*जनता दरबार* में जबरदस्त रोमांस व एक्शन, बस्ती जिला में हो रही है शूटिंग


बस्ती (उत्तर प्रदेश) : श्री जे सोहरता प्रोडक्शन के बैनर तले निर्माणाधीन भोजपुरी फिल्म जनता दरबार मे संग्राम सिंह पटेल व बबली नायक एक साथ नजर आयेंगे।सामाजिक सरोकारों वाली इस फिल्म की कुछ तस्वीरे वारयल हो रही है, जिससे लगता है कि इस फिल्म में नक्सल समस्याओं का प्रस्तुतिकरण होगा, वैसे अभी फिल्म की कहानी का खुलासा नही किया गया है । इस फिल्म में केंद्रीय भूमिका मे संग्राम सिंह पटेल व मनोज आर पाण्डेय है हीरोइन में बबली नायक व सृष्टि उत्तराखण्डी है संग्राम सिंह पटेल व बबली नायक इस फिल्म में रोमांस व एक्शन करते दिखेंगे। संग्राम सिंह पटेल ने बताया कि यह पहली दफा हैं जब वे साथ में काम कर रहे हैं। जबकि,भविष्य में इनकी भोजपुरी फ़िल्म की भी योजना हैं। हालाँकि, उन्होंने काम करने के अनुभव को साझा करते हुए जानकारी दी कि साथ काम करने का बहुत ही शानदार अनुभव रहा और बबली नायक एक अच्छी अदाकारा हैं। उम्मीद हैं कि दोनों की जोड़ी दर्शकों को मनोरंजित करेंगी। साथ ही इनकी जोड़ी दर्शकों के बीच जगह बनाने में कामयाब साबित होगी। 

इस इस भोजपुरी फ़िल्म के निर्माता जसवंत कुमार,लेखक व निर्देशक आर .के शुक्ला है डी.ओ.पी विजय आर पाडेय,संगीतकार शाहिल खान व मैकअप मैन विककी सिंह है तथा फिल्म के गाने आपने लेखनी से प्यारेलाल यादव,श्याम देहाती और शेखर ने सजाए है पी.आर.ओ अरविंद मौर्या हैं। मुख्य कलाकार में मनोज आर. पाण्डेय संग्राम सिंह पटेल, बबली नायक, सृष्टि उत्तराखडी जसवंत कुमार, बृजेश त्रिपाठी,लोटा तिवारी, राम सिंह चौधरी ,जय प्रकाश सिंह,सत्य प्रकाश सिंह ,सत्या पाण्डेय ,गोविंद कुमार पंकज यादव ,प्रियंका चौधरी आदि कलाकार प्रमुख रूप से नजर आयेंगे।

Popular posts
विद्या वाचस्पति मानद उपाधि से विभूषित हुए—कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
बस्ती राजपरिवार के कार्यक्रम में मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ नाथ हुए शामिल, दी शुभकामनाएं और आशीर्वाद
Image
विश्व रिकॉर्ड में सम्मिलित हुए कवि व मंच संचालक– डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु दुनिया के सबसे बड़े वर्चुअल कवि सम्मेलन के लिए आमंत्रित
Image
आईएएस रानी नागर इस्तीफे देकर घर जा रही थी, रास्ते में गाड़ी खराब होने पर सरकारी मदद नहीं मिली,फेसबुक फ्रेंड ने की मदद
Image