बस्ती के नए सीडीओ राजेश कुमार प्रजापति,

बस्ती:-योगी सरकार द्वारा एक बार फिर तबादला एक्सप्रेस चलाया गया, इसी क्रम में बस्ती की सीडीओ सरनीत कौर ब्रोका का तबादला उन्नाव कर उनके स्थान पर उन्नाव के सीडीओ रहे राजेश कुमार प्रजापति को बस्ती जनपद के मुख्य विकास अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई। श्री प्रजापति अपने 17 वर्षो के कार्यकाल में एसडीएम, एडीएम और सीडीओ की जिम्मेदारी सम्हाल चुके है उन्नाव में ग्रामीणों की शिकायत पर शौचालय, आवास, एव विधवा पेंशन की गड़बड़ियों को दुरुस्त कर निस्तारित करने में सफल रहे,इनकी पत्नी श्रेया प्रजापति समाज सेवा के छेत्र में चर्चित हैं, उन्होंने गरीबो के लिए रोटी कपड़ा बैंक और गुलशन वेलफेयर सोसाइटी की स्थापना की। उन्होंने हमीरपुर से चेयरमैन पद पर चुनावी राजनीति की, तथा वे बीएचयू से एम ए पीएचडी रही है श्री मती श्रेया को 2016 में राज्यपाल रामनाइक जी लोकभवन में सम्मानित भी कर चुके हैं, तथा वे बुंदेलखंड कनेक्ट एक्सीलेंट एवार्ड भी प्राप्त कर चुकी हैं

     बताते चले कि मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रजापति अपने पीसीएस सर्विस कार्यकाल के सत्रह वर्षाे में कुशीनगर, अयोध्या, मथुरा, आगरा, हमीरपुर रायबरेली उन्नाव सहित एक दर्जन से अधिक जनपदों में विभिन्न पदों पर प्रशासनिक सेवा की है।टेलीफोनिक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि चल रही मुख्यमंत्रीजी के प्रमुख योजनाओं और कार्यक्रमों पूरा करना और लाभार्थियों तक पहुंचाना है।(डा०पंकज कुमार सोनी)



Popular posts
बस्ती की नई डीएम प्रियंका निरंजन,2013 बैच की आईएएस अफसर है प्रियंका निरंजन।
Image
बस्ती मंडल के नए डीआईजी श्री आर के भारद्वाज,अलीगढ़ के मूल निवासी है श्री भारद्वाज
Image
कौन थे राजा विक्रमादित्य, जानिए भारत के इस महाप्रतापी राजा के बारे में जिनका साम्राज्य अरब मिस्र तक फैला था
Image
पूर्व विधायक राणा कृष्ण किंकर सिंह की मोटरसाइकिल को चोरी करके फूकने वाला गिरफ्तार,अभियुक्त के पास गाजा,असलहा भी बरामद
Image
बस्ती के नए पुलिस अधीक्षक बने गोपाल कृष्ण चौधरी, 2016बैच के है आईपीएस अधिकारी,
Image