मैं कैसे बताऊं तुझे उसकी फ़ितरत का क़िस्सा ! 

बनकर रास्ते का पत्थर वह सामने आ जाता है !! 

*************************

रास्ते का पत्थर बनकर भले ही आओ मेरे सामने तुम ! 

तुम्हारे शहर का कोना-कोना मेरी आंखों में बसता है !! 

*************************

तुम्हारी ज़िंदगी तो सदा फूलों सी महक रही है प्यारे ! 

फिर भी रास्ते का पत्थर बनने से बाज नहीं आते तुम !! 

*************************

रास्ते का पत्थर बनने की आदत भला छोड़ क्यों नहीं देते तुम ! 

कभी खुशी से किसी और की खुशी में शामिल हो जाया करो तुम !! 

*************************

हम तो हमेशा औरों की खुशियों में शामिल होते आए हैं ! 

रास्ते का पत्थर बन किसी को दुखी करना मेरी आदत में नहीं !! 

*************************

ज़िंदगी के हर पल का मज़ा लेना सीख जाओ तुम ! 

रास्ते का पत्थर बनने से खुशी नहीं मिलेगी तुझको !!

*************************

सच में यार तुम बड़े कमाल के निकले ! 

रास्ते का पत्थर बनना पसंद है तुमको !! 

*************************

हर किसी के दिल में बसना मेरी फ़ितरत नहीं ! 

रास्ते का पत्थर भी बनना पड़ता है कभी-कभी !! 

***********तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु कवि व मंच संचालक अंबेडकरनगर उत्तर प्रदेश !

Popular posts
राजा लक्ष्मेश्वर सिंह की 67 वी जयंती पर राजभवन बस्ती में हुए विभिन्न कार्यक्रमो ने लोगो का मन मोहा, हुआ पुस्तक विमोचन
Image
परशुरामाचार्य पीठाधीश्वर स्वामी श्री सुदर्शन महाराज द्वारा सम्मानित हुए —कवि डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
बस्ती:-सौम्याअग्रवाल आईएएस,बस्ती की नई जिलाधिकारी बनी, जानिए उनकी सफलता की कहानी
Image
विद्या वाचस्पति मानद उपाधि से विभूषित हुए—कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
संग्राम सिंह पटेल व बबली नायक भोजपुरी फ़िल्म*जनता दरबार* में जबरदस्त रोमांस व एक्शन, बस्ती जिला में हो रही है शूटिंग
Image