मैं कैसे बताऊं तुझे उसकी फ़ितरत का क़िस्सा ! 

बनकर रास्ते का पत्थर वह सामने आ जाता है !! 

*************************

रास्ते का पत्थर बनकर भले ही आओ मेरे सामने तुम ! 

तुम्हारे शहर का कोना-कोना मेरी आंखों में बसता है !! 

*************************

तुम्हारी ज़िंदगी तो सदा फूलों सी महक रही है प्यारे ! 

फिर भी रास्ते का पत्थर बनने से बाज नहीं आते तुम !! 

*************************

रास्ते का पत्थर बनने की आदत भला छोड़ क्यों नहीं देते तुम ! 

कभी खुशी से किसी और की खुशी में शामिल हो जाया करो तुम !! 

*************************

हम तो हमेशा औरों की खुशियों में शामिल होते आए हैं ! 

रास्ते का पत्थर बन किसी को दुखी करना मेरी आदत में नहीं !! 

*************************

ज़िंदगी के हर पल का मज़ा लेना सीख जाओ तुम ! 

रास्ते का पत्थर बनने से खुशी नहीं मिलेगी तुझको !!

*************************

सच में यार तुम बड़े कमाल के निकले ! 

रास्ते का पत्थर बनना पसंद है तुमको !! 

*************************

हर किसी के दिल में बसना मेरी फ़ितरत नहीं ! 

रास्ते का पत्थर भी बनना पड़ता है कभी-कभी !! 

***********तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु कवि व मंच संचालक अंबेडकरनगर उत्तर प्रदेश !

Popular posts
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में महिला खाताधारको के खाते में प्राप्त धनराशि पूरे समय जमा रहेंगी,कभी भी निकाले:-मैनेजर
Image
गाज़ियाबाद,बीजेपी नेता के ऊपर लगा छेड़खानी का आरोप,
Image
संत कबीर नगर :-क्षत्रिय महासभा के युवा मोर्चा के ज़िला प्रभारी बने श्री शेखर सिंह,समर्थकों में हर्ष
Image
बस्ती मंडल के नए डीआईजी श्री आर के भारद्वाज,अलीगढ़ के मूल निवासी है श्री भारद्वाज
Image
परशुरामाचार्य पीठाधीश्वर स्वामी श्री सुदर्शन महाराज द्वारा सम्मानित हुए —कवि डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image