मेरी सलाह है अपना एक मनमीत बनाओ तुम -- कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु

 


कहाँ मिलता है मनमीत किसी को आसानी से ! 

मनमीत की तलाश में बहुतों की उम्र गुजर गई !! 

*************************

तुम्हारे शहर के लड़कों की अजीब दास्तान है ! 

शायद ही कोई हो पास मनमीत न हो जिसके !! 

*************************

सफ़र की सारी थकान उस वक्त दूर हो जाती है अपनी ! 

पास बैठकर जब कोई मनमीत पूछता है हाल-चाल अपनी !! 

*************************

चाहते हो कि हंसी खुशी ज़िंदगी गुजरे तुम्हारी ! 

मेरी सलाह है अपना एक मनमीत बनाओ तुम !! 

*************************

चलो दुनिया की दौड़ में हम भी शामिल हो जाएं ! 

मेरा मनमीत साथ है भरोसा है मुझको जीत का !! 

*************************

मनमीत का ज़िक्र कर दिया था सफ़र में उससे मैंने ! 

फिर क्या उसने मनमीत का एक क़िस्सा सुनाया मुझको !! 

*************************

हमारे शहर का एक रईस बहुत उदास रहता है ! 

काश कोई उसको भी अपना मनमीत बना लेता !! 

******************तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु कवि व मंच संचालक अंबेडकरनगर उत्तर प्रदेश !

Popular posts
बस्ती रियासत के पूर्व राजा एवं पूर्व विधायक राजा लक्ष्मेश्वर सिंह की पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन, उनके चित्र पर पुष्प अर्पित पर हवन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी
Image
बस्ती की नई डीएम प्रियंका निरंजन,2013 बैच की आईएएस अफसर है प्रियंका निरंजन।
Image
वाणी भूषण से अलंकृत हुए – कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
राजा लक्ष्मेश्वर सिंह की 67 वी जयंती पर राजभवन बस्ती में हुए विभिन्न कार्यक्रमो ने लोगो का मन मोहा, हुआ पुस्तक विमोचन
Image
खलीलाबाद से बहराइच तक रेल लाइन बिछेगी, डीपीआर रेलवे बोर्ड को प्रेषित
Image