शिक्षा मंत्री डॉ.सतीश चंद्र द्विवेदी का स्काउट गाइड ने की अगुवाई

 


बस्ती।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के लोकार्पण एवं मिशन प्रेरणा संगोष्ठी के कार्यक्रम में बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी के आगमन पर उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड जनपद बस्ती की टीम ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ला के निर्देश पर अगुवाई किया।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश शुक्ल के अथक प्रयास से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय एक नए स्वरूप में दिखने 

लगा,साथ ही बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी द्वारा उसके लोकार्पण का कार्यक्रम तय हो गया इसी क्रम में आज सर्व प्रथम पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिरसिया विकास क्षेत्र दुबौलिया के स्काउट गाइड के बच्चों ने कलर पार्टी एवं बैंड बाजे के साथ माननीय मंत्री का स्वागत एवं अगुवाई किया,उल्लेखनीय है कि प्रधानाध्यापक राम सुधाकर पांडेय,अर्चना चौधरी नीरज कुमार के सम्मिलित प्रयास से तैयार हुई टीम विभिन्न आयोजनों में सदैव बेसिक शिक्षा परिषद का नाम रोशन करती रहती है यह जानकारी देते हुए जिला स्काउट मास्टर कुलदीप सिंह एवं जिला गाइड कैप्टन सत्या पांडेय ने बताया कि शीघ्र ही जनपद में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ल की अनुमति से स्काउट गाइड के प्रशिक्षण कार्यक्रमों की श्रृंखला नई गाइड लाइन के अनुसार शुरू की जाएगी जो कि कोरोना काल में केवल आमजन के सेवा कार्य तक सीमित रह गई थी।

कार्यक्रम में संयुक्त शिक्षा निदेशक एवं अध्यक्ष मंडलीय स्काउट गाइड समिति मनोज कुमार द्विवेदी, जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला मुख्यायुक्त स्काउट गाइड दलसिंगार यादव,जिला गाइड कमिश्नर नीलम सिंह, आजीवन सदस्य स्काउट गाइड एवं यसआरजी आशीष श्रीवास्तव,स्काउट मास्टर बीपी आनंद, स्काउट मास्टर अमर चंद्र वर्मा,कलर पार्टी में प्रतिभा यादव,ज्योति, मुस्कान,मवीरुन,महिमा और स्काउट बैंड पार्टी में मो.वसीम, मोहम्मद सुहैल,मो. इसरार,अमित, राजकमल,सुशांग शर्मा, सुमित,सांस्कृतिक कार्यक्रम में खुशी, नीलम,मुस्कान,पायल, गौरी,फातिमा आदि का योगदान रहा।