बस्ती।आजकल जहां लोगो को लालच ने जकड़ रखा है।लोग छोटी छोटी बातों के लिए बेईमानी करने से पीछे नही हटते।वही कुछ लोग ईमानदारी करने के मामले में हमेशा आगे रहते हैं।
ऐसा ही एक वाक्या शनिवार को मिला।जब एक ऑटो चालक ने अपनी सवारी का रुपये से भरा पर्स पाने पर पुलिस को लौटाया।और पुलिस ने पर्स में मिले आधार नम्बर की सहायता से पर्स को उसके मालिक को सौंपा ।
मिली जानकारी के अनुसार युसुफ ऑटो चालक हैं।
वह शनिवार को साढ़े 12 बजे पुरानी थाना क्षेत्र में अपने ऑटो में एक सवारी को रोडवेज उतारता हैं।और अन्य सवारियों को लेने के लिए वापस रेलवे स्टेशन जा रहा था कि तभी उसकी नजर पीछे सीट पर पड़ी पर्स पर पड़ी। वह वही से वापस दक्षिण दरवाजा पुलिस चौकी आकर पर्स पुलिस चौकी इंचार्ज सुभाष चन्द्र सिंह को दे दिया।
चौकी इंचार्ज ने बताया कि उन्होंने उस पर्स में रखे आधार कार्ड की मदद से पर्स के मालिक की पहचान मसूद पुत्र सरफराज निवासी टांडा अम्बेडकर नगर के रूप में हुई।उन्होंने टांडा के इंस्पेक्टर की मदद से मसूद का मोबाईल नम्बर प्राप्त किया।
उस फोन पर सम्पर्क करने पर मसूद ने बताया कि वह रोड़वेज पर खड़ा है, बहुत परेशान हैं उसका पर्स कही गिर गया।
जब उन्होंने बताया कि तुम्हारा पर्स मेरे पास है दक्षिण दरवाजा पुलिस चौकी पर आकर ले जाओ।
मसूद के खुशी का ठिकाना न रहा। वह तुरंत दक्षिण दरवाजा पुलिस चौकी पहुचा।
जब चौकी इंचार्ज ने पूछा कि पर्स में कितने रुपये है।तो मसूद ने बताया कि 14990 रुपये।
चौकी इंचार्ज ने बताया कि पर्स में 14990 रुपये ही निकले।
चौकी इंचार्ज ने कुछ अन्य लोगो के सामने मसूद को उसका पर्स वापस किया ।पूरे दिन आसपास युसुफ के ईमानदारी की चर्चा होती रही।
चौकी इंचार्ज ने यूसुफ की ईमानदारी से प्रसन्न होकर 500 रुपये इनाम दिया जो वह ले नही रहा था लेकिन सबके समझाने पर रख लिया।
वही पर्स मालिक मसूद ने भी यूसुफ को दो सौ रुपये अपनी तरफ से दिए।