थोड़ा सब्र करते कुछ अच्छा समय भी मिल जाता !
समय के साथ हर समस्या अपना हल ढूंढ लेती है !!
*************************
तुम्हारे शहर का हर शख़्स समय का पाबंद है !
समय के साथ खुद को बदल लेना बुद्धिमानी है !!
*************************
आज मिलने जुलने का समय नहीं है लोगों के पास !
कारण यही है ऐसे लोगों के पास तनाव ज़्यादा है !!
*************************
समय की पुकार है तुम अपने आप को तैयार रखो !
वक्त के नाज़ुक हालात में तुम्हें पल-पल संभलना होगा !!
*************************
हम हमेशा मुकद्दर संवारने की बात करते हैं !
मगर समय के साथ कोई समझौता नहीं करते !!
*************************
तुम्हारा समय बहुत क़ीमती है तुम अक्सर कहते हो !
बात सच कहूं तो दुनिया में सबका समय अनमोल है !!
*************************
तुम चाहो तो समय निकाल कर मुझसे मिलो !
क्या पता हमारा नुसख़ा तुम्हारी ज़िंदगी बदल दे !!
*************************
हमें ज़िंदगी का हर क़िस्सा पसंद है सुनने में !
मगर क़िस्सा सुनाने वाले समय के मोहताज हैं !!
****************तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु कवि व मंच संचालक अंबेडकरनगर उत्तर प्रदेश !