क्या पता हमारा नुसख़ा तुम्हारी ज़िंदगी बदल दे -- कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु

थोड़ा सब्र करते कुछ अच्छा समय भी मिल जाता ! 


समय के साथ हर समस्या अपना हल ढूंढ लेती है !! 


*************************


तुम्हारे शहर का हर शख़्स समय का पाबंद है ! 


समय के साथ खुद को बदल लेना बुद्धिमानी है !! 


*************************


आज मिलने जुलने का समय नहीं है लोगों के पास ! 


कारण यही है ऐसे लोगों के पास तनाव ज़्यादा है !! 


*************************


समय की पुकार है तुम अपने आप को तैयार रखो ! 


वक्त के नाज़ुक हालात में तुम्हें पल-पल संभलना होगा !! 


*************************


हम हमेशा मुकद्दर संवारने की बात करते हैं ! 


मगर समय के साथ कोई समझौता नहीं करते !! 


*************************


तुम्हारा समय बहुत क़ीमती है तुम अक्सर कहते हो ! 


बात सच कहूं तो दुनिया में सबका समय अनमोल है !! 


*************************


तुम चाहो तो समय निकाल कर मुझसे मिलो ! 


क्या पता हमारा नुसख़ा तुम्हारी ज़िंदगी बदल दे !! 


*************************


हमें ज़िंदगी का हर क़िस्सा पसंद है सुनने में ! 


मगर क़िस्सा सुनाने वाले समय के मोहताज हैं !! 


****************तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु कवि व मंच संचालक अंबेडकरनगर उत्तर प्रदेश !


Popular posts
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में महिला खाताधारको के खाते में प्राप्त धनराशि पूरे समय जमा रहेंगी,कभी भी निकाले:-मैनेजर
Image
गाज़ियाबाद,बीजेपी नेता के ऊपर लगा छेड़खानी का आरोप,
Image
संत कबीर नगर :-क्षत्रिय महासभा के युवा मोर्चा के ज़िला प्रभारी बने श्री शेखर सिंह,समर्थकों में हर्ष
Image
बस्ती मंडल के नए डीआईजी श्री आर के भारद्वाज,अलीगढ़ के मूल निवासी है श्री भारद्वाज
Image
परशुरामाचार्य पीठाधीश्वर स्वामी श्री सुदर्शन महाराज द्वारा सम्मानित हुए —कवि डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image