हार-जीत की कोशिश में जंग अभी तक कायम है -- कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु

जीत हमारी मुश्किल लेकिन हार तुम्हारी निश्चित है ! 


हार-जीत की कोशिश में जंग अभी तक कायम है !! 


*************************


मैं तुम्हारी जीत का किस्सा बन जाऊंगा एक दिन ! 


मगर तुम भरोसा रखो मुझ पर पूरे इत्मीनान से !! 


*************************


तुम्हारे जीत की कहानी और भी रोचक हो जाती ! 


काश तुम्हारा अस्त्र-शस्त्र तैयार होता पहले से !! 


*************************


मेरी वीरता का इतिहास यह सारा शहर जानता है !


तुम्हारे शहर की मिट्टी में मेरे खून के छींटे शामिल हैं !! 


*************************


ज़िंदगी है तो कभी हार होगी और कभी जीत ! 


जीत और हार का अंत होना ही मौत का घर है !!


*************************


हमारी कोशिश का नतीजा इस मोड़ पर आ पहुंचा ! 


जीत के करीब जाकर हार का स्वाद चखा है मैंने !! 


*************************


कोई ज़रूरी नहीं जीत कर ही आप मुस्कुराएं ! 


कभी - कभी हारने के बाद भी मुस्कुराया करो !! 


****************** तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु कवि व मंच संचालक अंबेडकरनगर उत्तर प्रदेश !


Popular posts
विद्या वाचस्पति मानद उपाधि से विभूषित हुए—कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
बस्ती राजपरिवार के कार्यक्रम में मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ नाथ हुए शामिल, दी शुभकामनाएं और आशीर्वाद
Image
विश्व रिकॉर्ड में सम्मिलित हुए कवि व मंच संचालक– डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु दुनिया के सबसे बड़े वर्चुअल कवि सम्मेलन के लिए आमंत्रित
Image
आईएएस रानी नागर इस्तीफे देकर घर जा रही थी, रास्ते में गाड़ी खराब होने पर सरकारी मदद नहीं मिली,फेसबुक फ्रेंड ने की मदद
Image