हार-जीत की कोशिश में जंग अभी तक कायम है -- कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु

जीत हमारी मुश्किल लेकिन हार तुम्हारी निश्चित है ! 


हार-जीत की कोशिश में जंग अभी तक कायम है !! 


*************************


मैं तुम्हारी जीत का किस्सा बन जाऊंगा एक दिन ! 


मगर तुम भरोसा रखो मुझ पर पूरे इत्मीनान से !! 


*************************


तुम्हारे जीत की कहानी और भी रोचक हो जाती ! 


काश तुम्हारा अस्त्र-शस्त्र तैयार होता पहले से !! 


*************************


मेरी वीरता का इतिहास यह सारा शहर जानता है !


तुम्हारे शहर की मिट्टी में मेरे खून के छींटे शामिल हैं !! 


*************************


ज़िंदगी है तो कभी हार होगी और कभी जीत ! 


जीत और हार का अंत होना ही मौत का घर है !!


*************************


हमारी कोशिश का नतीजा इस मोड़ पर आ पहुंचा ! 


जीत के करीब जाकर हार का स्वाद चखा है मैंने !! 


*************************


कोई ज़रूरी नहीं जीत कर ही आप मुस्कुराएं ! 


कभी - कभी हारने के बाद भी मुस्कुराया करो !! 


****************** तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु कवि व मंच संचालक अंबेडकरनगर उत्तर प्रदेश !


Popular posts
बस्ती की नई डीएम प्रियंका निरंजन,2013 बैच की आईएएस अफसर है प्रियंका निरंजन।
Image
बस्ती रियासत के पूर्व राजा एवं पूर्व विधायक राजा लक्ष्मेश्वर सिंह की पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन, उनके चित्र पर पुष्प अर्पित पर हवन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी
Image
बस्ती मंडल के नए डीआईजी श्री आर के भारद्वाज,अलीगढ़ के मूल निवासी है श्री भारद्वाज
Image
वाणी भूषण से अलंकृत हुए – कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
शहीद दिवस पर कवियों ने अपनी रचनाओं से शहीदों को दी श्रद्धांजलि,तिरंगे पर कभी जो आंच आए मंज़ूर नहीं हमको – तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image