काश हर घर में आँगन और ताजी हवा को खिड़कियां होती -- कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु


 यूं तो अंधेरों और उजालों से हमारी दोस्ती बहुत गहरी है ! 

मगर मेरे आँगन में सूरज का उजाला पहुंचता है देर से !!

*************************

तुम्हारे आँगन के कोने कोने में फूलों की महक शामिल है !

दुआ करो ख़ुदा से हर एक आँगन में फूलों की बहारें हों !! 

*************************

तुम अपने घर की खूबसूरती को जरा गौर से देखो तो सही ! 

आँगन में किलकारी करते बच्चे की मुस्कान कितनी प्यारी है !! 

*************************

यूं तो ज़िंदगी सिमटती जा रही है शहर के बंद कमरों में ! 

काश हर घर में आँगन और ताजी हवा को खिड़कियां होती !! 

*************************

यूं तो हमने घर के आँगन को सजा रखा है रंगोली और फूलों से ! 

मगर वह बात कहाँ जो तुम्हारे आने से से घर के आँगन में होती है !! 

*************************

यह मत पूछो मुझसे कितना धनवान है मेरे घर का आँगन ! 

घर के आँगन में मां - बाप , बीवी , बच्चों के साथ अपनी खुशियां हैं !! 

*************************

मैं सयाना हो गया हूं तो आँगन की तस्वीर बदल गई ! 

मेरे बचपन के आँगन में हर शाम चंदा मामा आते थे !! 

******************तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु कवि व मंच संचालक अंबेडकरनगर उत्तर प्रदेश !

Popular posts
बस्ती की नई डीएम प्रियंका निरंजन,2013 बैच की आईएएस अफसर है प्रियंका निरंजन।
Image
बस्ती मंडलायुक्त अखिलेश सिंह ने चार्ज ग्रहण किया,2008 बैच के आईएएस है श्री सिंह
Image
कौन थे राजा विक्रमादित्य, जानिए भारत के इस महाप्रतापी राजा के बारे में जिनका साम्राज्य अरब मिस्र तक फैला था
Image
खलीलाबाद से बहराइच तक रेल लाइन बिछेगी, डीपीआर रेलवे बोर्ड को प्रेषित
Image
राजा लक्ष्मेश्वर सिंह की 67 वी जयंती पर राजभवन बस्ती में हुए विभिन्न कार्यक्रमो ने लोगो का मन मोहा, हुआ पुस्तक विमोचन
Image