काश हर घर में आँगन और ताजी हवा को खिड़कियां होती -- कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु


 यूं तो अंधेरों और उजालों से हमारी दोस्ती बहुत गहरी है ! 

मगर मेरे आँगन में सूरज का उजाला पहुंचता है देर से !!

*************************

तुम्हारे आँगन के कोने कोने में फूलों की महक शामिल है !

दुआ करो ख़ुदा से हर एक आँगन में फूलों की बहारें हों !! 

*************************

तुम अपने घर की खूबसूरती को जरा गौर से देखो तो सही ! 

आँगन में किलकारी करते बच्चे की मुस्कान कितनी प्यारी है !! 

*************************

यूं तो ज़िंदगी सिमटती जा रही है शहर के बंद कमरों में ! 

काश हर घर में आँगन और ताजी हवा को खिड़कियां होती !! 

*************************

यूं तो हमने घर के आँगन को सजा रखा है रंगोली और फूलों से ! 

मगर वह बात कहाँ जो तुम्हारे आने से से घर के आँगन में होती है !! 

*************************

यह मत पूछो मुझसे कितना धनवान है मेरे घर का आँगन ! 

घर के आँगन में मां - बाप , बीवी , बच्चों के साथ अपनी खुशियां हैं !! 

*************************

मैं सयाना हो गया हूं तो आँगन की तस्वीर बदल गई ! 

मेरे बचपन के आँगन में हर शाम चंदा मामा आते थे !! 

******************तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु कवि व मंच संचालक अंबेडकरनगर उत्तर प्रदेश !

Popular posts
पर्यावरण जागरूकता स्मृति सम्मान से सम्मानित हुए– कवि व मंच संचालक डॉ० तारकेश्वर मिश्र
Image
विश्व रिकॉर्ड में सम्मिलित हुए कवि व मंच संचालक– डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
परशुरामाचार्य पीठाधीश्वर स्वामी श्री सुदर्शन महाराज द्वारा सम्मानित हुए —कवि डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
भौतिकवादी दौर में मानसिक स्वास्थ्य के लिए ज़रूरी है कविता एवं साहित्य – प्रमोद कुमार
Image
विद्या वाचस्पति मानद उपाधि से विभूषित हुए—कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image