बेहतर है चाचा नेहरु जैसा कोई गीत सुनाना तुम -- कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु

चाचा नेहरू के जन्म दिवस को बाल दिवस हम कहते हैं ! 


टॉफी बिस्कुट और लाओ खिलौने अक्सर ही हम कहते हैं !! 


*************************


हम बच्चे अपनी ही दुनिया में अक्सर खोए रहते हैं ! 


कदम-कदम पर मम्मी - पापा की झिड़की भी सहते हैं !! 


*************************


टीवी के कार्टून सीरियल हमको बहुत लुभाते हैं ! 


हम बच्चे दुनिया को मन का गीत सुनाते हैं !! 


*************************


सपने में मेरे नदी पहाड़ जब तब आ जाते हैं ! 


इसी बहाने कहीं-कहीं जाकर सैर कर आते हैं !! 


*************************


मम्मी-पापा के सपनों को हम सच कर दिखलाएंगे ! 


दुनिया की नज़रों में तब हम अच्छे बच्चे कहलाएंगे !! 


*************************


बोझ किताबों का यूं तो रहता सवार है सिर पर हरदम ! 


फिर भी हम मौक़ा पाकर खुद की दुनिया सजाते हैं !!


*************************


मौका ऐसा आएगा बचपन मेरा खो जाएगा ! 


होकर बड़े हम भी जिम्मेदारी से बंध जाएंगे !! 


*************************


बच्चा-बच्चा कहकर मुझको मत बहकाना तुम ! 


बेहतर है चाचा नेहरु जैसा कोई गीत सुनाना तुम !! 


**************तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु कवि व मंच संचालक अंबेडकरनगर उत्तर प्रदेश !