सीबीए चुनाव की तैयारी पूरी, मतदान, मतगणना व परिणाम सोमवार को


बस्ती सिविल कोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव को लेकर सरगर्मी काफी तेज हो गया है। सिविल बार एसोसिएशन की नई एक वर्षीय कार्यकारिणी के चुनाव में अध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष के पदों के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सोमवार को मतदान होगा। एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन जगदीश पांडेय के अनुसार सिविल बार के हाल में मतदान सुबह 7:30 


बजे से 2:30 बजे के बीच होगा। गुरुवार को चुनाव अधिकारी मोती चंद पांडेय ने बताया कि चुनाव में सात सहायक चुनाव अधिकारी के तौर पर सुभाष चन्द्र चौधरी,सालिग राम चौधरी , श्री प्रकाश यादव, जशोदा नंद पांडेय, दिवाकर त्रिपाठी, प्रशांत कुमार भारती व अखण्ड पाल को जिम्मेदारी दी गई है



 मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। मतदान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सीसी कैमरे भी स्थापित किए जा सकते हैं। मतदान के समय अधिवक्ता मतदाताओं को बार काउंसिल द्वारा जारी सीओपी नंबर वाला परिचय पत्र या


सीओपी प्रमाण पत्र या दोनो न होने की स्थिति में बार कौंसिल का प्रमाण पत्र / परिचय पत्र लाना अनिवार्य किया गया है। उक्त परिचय पत्र न होने की दशा में मतदान से वंचित कर दिया जाएगा। गौरतलब है कि बार एसोसिएशन के 694 अधिवक्ता मतदाता 3 पदों पर अपने नेता का चुनाव करेंगे। सोमवार को होने वाले मतदान को लेकर अधिवक्ता प्रत्याशी अधिवक्ता मतदाताओं से पूरे दिन गहन सम्पर्क में जुटे रहे। कई उम्मीदवारों ने रोड शो कर अपनी-अपनी शक्ति का एहसास कराया। मतगणना और परिणाम की घोषणा भी उसी दिन को होगा। आजकल पूरे दिन कचहरी परिसर में चुनावी चर्चा जोरों पर है