पराली जलाने से होने वाले नुकसान के बारे में किया जागरूक, मिशन शक्ति को सफल बनाने की दिलाई शपथ


बस्ती। पूर्व माध्यमिक विद्यालय शिवपुर विकास क्षेत्र सल्टौआ


के परिसर में जनपदीय स्काउट शिक्षक एवं जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट कुलदीप सिंह की अगुवाई में जागरूकता अभियान चलाया गया जिसके अंतर्गत पराली जलाने से होने वाले नुकसान के संबंध में आमजन को जागरूक किया गया एवं मिशन शक्ति को सफल बनाने के लिए सबकी सहभागिता हेतु शपथ दिलाई गई,इस अवसर पर दो गज की दूरी, मास्क जरूरी को बढ़ावा देने के लिए मौजूद बिना मास्क लगाए लोगों को मास्क भी वितरण किया गया, श्री सिंह ने कहा कि शासन की मंशा के मुताबिक हम सभी की यह जिम्मेदारी है कि पराली जलाने से लोगों को रोका जाए और पराली जलाने से होने वाले नुकसान के संबंध में उन्हें जागरूक किया, बताया कि हमारे मित्र जीव जंतु,जो कृषि के लिए,कृषि उत्पादन के लिए लाभदायक होते हैं वह भी पराली जलाने से उसी आग में जलकर मर जाते हैं, प्रदूषण का खतरा अलग से बढ़ता है,कोरोना काल में यह प्रदूषण और भी जानलेवा साबित हो सकता है।


ए आर पी आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि प्रशासन के अभियान में सहभागी बनना, सौभाग्य की बात है हम सभी को इसमें अपना पूर्ण योगदान देना चाहिए।समाजसेवी और पेशे से डॉक्टर डीके गुप्ता ने लोगों को कोरोनावायरस बचाव के लिए जागरूक करते हुए कहा कि लॉकडाउन खत्म हुआ है कोरोना वायरस नही, हमें और भी सतर्क रहने की जरूरत है।


प्रधानाध्यापक अनुज कुमार,नरेंद्र पाल आर्य,मनोज कुमार यादव,मेराज अहमद,धर्मेंद्र कुमार, काजल सिंह, शिवांगी यादव,साध्वी,मुस्कान, अनीशा, महिमा,नीरज,रीना,


आकाश,राहुल,बृजेश, दुर्गेश आदि की सहभागिता रही।