चेतना- एच सी एल फाउंडेशन एवं स्थानीय पुलिस के सहयोग से जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री एवमं बच्चो को शिक्षण सामग्री का वितरण


एच सी एल फाउंडेशन के तत्वावधान में चल रहे प्रोजेक्ट उदय परियोजना के अंतर्गत चेतना संस्था, लखनऊ के आठ स्लम एरिया विनायक पुरम, लवकुश नगर, चारबाग, अमीनाबाद, डालीगंज, श्रमविहार नगर, पुरनिया एवं मड़ियांव में रहने वाले सड़क एवं कामकाजी बच्चों की शिक्षा व उनके उत्थान हेतु कार्य करती है। संस्था के सहयोग से आठों स्लम एरिया में रहने वाले लगभग 500 जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री और 200 सड़क एवं कामकाजी बच्चों को शिक्षण सामग्री का वितरण किया गया। एक तरफ जहां परिस्थितियों को देखते हुए अन लॉकडॉउन चलने लगा है वहीं दूसरी ओर कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा अभी भी बना हुआ है। इसी कारण से झुग्गी - झोपड़ियों में रहने वाले लोगों की समस्याएं भी कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। चेतना संस्था के कार्यकर्ताओं ने लखनऊ के अलग - अलग स्लम एरिया में जाकर ऐसे परिवारों को चिन्हित किया जिन परिवारों को मदद की बहुत जरूरत थी। साथ ही साथ संस्था के कार्यकर्ताओं ने उन बच्चों को भी चिन्हित किया जो बच्चे शिक्षण सामग्री के अभाव में अपना शिक्षण कार्य नहीं कर पा रहे थे।


संस्था के कार्यकर्ता अपने स्थानीय पुलिस से जाकर मिले और उनसे राशन एवं स्टेशनरी किट वितरण कार्यक्रम में उनके सहयोग की बात की। तब उन्होंने कहा कि हम वहां पहुंचेंगे और वहां सामाजिक दूरी एवं अन्य नियमों का ख्याल रखते हुए राशन एवं स्टेशनरी किट वितरण में आपका सहयोग करेंगे। इस प्रकार से सभी चिन्हित परिवारों और बच्चों को विनायक पुरम में श्री अजय कुमार सरोज एवं श्री रमेश कुमार, चारबाग में SI RPF सुश्री सुरक्षा, पुरनिया में हेड कांस्टेबल श्री रमाकांत एवं श्री संतोष कुमार, मड़ियांव में SI श्री सूर्यप्रताप सिंह एवं SI श्री एम्तियाज खान, श्रमविहार नगर में श्री अंकित कुमार एवं श्री शाहिद जैदी और डालीगंज में श्री आनन्द वर्मा के कर कमलों द्वारा लगभग 10 किलो सूखा राशन और बच्चों को शिक्षण सामग्री वितरित की गई।


श्री संजय गुप्ता, निर्देशक चेतना संस्था ने कहा कि चेतना संस्था लगातार उन जरूरतमंद लोगों तक खाद्य सामग्री और बच्चों तक शिक्षण सामग्री पहुंचा रही है, जिन्हें इसकी आवश्यकता है। अगर आप संस्था के ही जरिए इन लोगों का सहयोग करना चाहते हैं तो चेतना संस्था के ई-मेल आईडी chetnacncp@gmail.com पर संपर्क करें। हम आपके द्वारा दिए गए सहयोग को उन जरूरतमंद लोगों और बच्चों तक पहुंचाने की कोशिश करेंगे।