<no title>स्वार्थ की कसौटी पर ही रिश्तों का एहतराम है -- कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु


कद्र कहाँ कोई करता है आजकल रिश्तों की !


तमाम रिश्ते घूम रहे हैं पहचान का संकट लिए !! 


*************************


रवैया ऐसा हो गया आदमी का अपने स्वार्थ में ! 


आदमी ही आदमी का खून पीने को आतुर है !! 


*************************


सामाजिक रिश्तों का अब तो कोई चलन ही नहीं ! 


औलादें मां बाप की नहीं तो फिर और किसकी !! 


*************************


स्वार्थ की की कसौटी पर ही रिश्तों का एहतराम है ! 


ज़रूरत आने पर लोग गैर को भी रिश्तेदार बताते हैं !!


*************************


वक्त के साथ कुछ आदमी खिलवाड़ करते हैं रिश्तों से ! 


मेरी थाली में खाना खाकर भी आज पहचानता नहीं मुझको !! 


*************************


तेरे पास लुटाने को दौलत है अगर तो फ़िक्र मत कर ! 


कहने सुनने को तेरे पास रिश्तों की बड़ी श्रृंखला होगी !! 


*************************


करूं गुणगान मैं किसका उतारूं आरती मैं किसकी ! 


आज का आदमी भी रंग बदलता है बहुत जल्दी से !! 


**************तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु कवि व मंच संचालक अंबेडकरनगर उत्तर प्रदेश !


Popular posts
बस्ती की नई डीएम प्रियंका निरंजन,2013 बैच की आईएएस अफसर है प्रियंका निरंजन।
Image
बस्ती रियासत के पूर्व राजा एवं पूर्व विधायक राजा लक्ष्मेश्वर सिंह की पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन, उनके चित्र पर पुष्प अर्पित पर हवन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी
Image
बस्ती मंडल के नए डीआईजी श्री आर के भारद्वाज,अलीगढ़ के मूल निवासी है श्री भारद्वाज
Image
वाणी भूषण से अलंकृत हुए – कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
शहीद दिवस पर कवियों ने अपनी रचनाओं से शहीदों को दी श्रद्धांजलि,तिरंगे पर कभी जो आंच आए मंज़ूर नहीं हमको – तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image