जगतगुरु स्वामी रामभद्राचार्य जी के कोरोना से ठीक होने पर समाजसेवी राना दिनेश प्रताप सिँह के नेतृत्व कबीर आश्रम पर मिठाइयाँ बांट कर उनकी दीर्घायु की कामना की गई


बस्ती, 15 सितंबर। जगतगुरु स्वामी रामभद्राचार्य जी के कोरोना से ठीक होकर अस्पताल से छुट्टी मिलने पर उनके शिष्यों द्वारा मिठाईयां बांट कर खुशी मनाई गई। समाजसेवी राना दिनेश प्रताप सिँह के नेतृत्व में कल देर शाम कटरा स्थित कबीर आश्रम पर सैकड़ों लोगों को लड्डू बांट स्वामी जी के दीर्घायु होने की कामना की गयी।



विदित हो कि चित्रकूट के 72 वर्षीय विश्व प्रसिद्ध हिन्दूधर्माचार्य तुलसीपीठाधीश्वर जगतगुरु स्वामी राम भद्राचार्य जी को कोरोना संक्रमण के बाद पीजीआई लखनऊ में भर्ती कराया गया था। साँस में दिक्कत होने पर उन्हें आइसीयू में शिफ्ट करना पड़ा था। 22 दिन तक कड़े संघर्ष के बाद जगतगुरु जी ने कोरोना को मात दे दिया और लगातार 2 बार रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद पीजीआई प्रशासन ने उन्हें पूर्ण स्वस्थ घोषित करते हुए डिस्चार्ज कर दिया।



यह खबर मिलते ही देश विदेश में फैले उनके भक्तों में खुशी की लहर दौड़ गयी। इस अवसर पर हर्ष व्यक्त करते हुए उनके करीबी शिष्य पूर्व ब्लाक प्रमुख राना दिनेश प्रताप सिंह और विजय श्रीवास्तव ने कहा कि मजबूत आत्मबल और उचित चिकित्सकीय सलाह से कोरोना को मात दिया जा सकता है जिसका प्रत्यक्ष प्रमाण स्वयं जगतगुरू जी हैं। उन्होंने सभी से कोविड-19 से बचाव के उपाय अपनाने की सलाह देते हुए कहा कि कोरोना से डरना नही बल्कि लड़ना है। सभी नागरिकों से मास्क लगाकर ही कहीं बाहर जाने और सेनेटाइजर तथा साबुन के लगातार प्रयोग की अपील किया। इस अवसर पर कबीर मठ के सन्त राम लखन दास उर्फ लाल बाबा, समाजसेवी विजय कुमार श्रीवास्तव,पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष मनोज सिंह,जगबीर शाही, जितेंद्र सिंह गुड्डू,सुनील मिश्रा सन्त जी, रोहित यादव सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक व भक्त मौजूद रहे।