गुरुजनों के सम्मान में सदैव तत्पर रहेगी बस्ती मिड टाउन के रोटरी, इनरव्हील, रोटरेक्ट व इंटरेक्ट क्लब।


बस्ती। रोटरी क्लब बस्ती मिडटाउन एवं इनर व्हील क्लब बस्ती मिडटाउन के संयुक्त तत्वावधान में शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर नेशन बिल्डर अवॉर्ड समारोह का आयोजन ऑनलाइन संपन्न हुआ। 


कार्यक्रम में सर्वप्रथम क्लब के चार्टर अध्यक्ष एवं संरक्षक रोटेरियन डॉ रमेश श्रीवास्तव ने सभी को अपने आशीर्वचन से अभिसिंचित किया। तत्पश्चात भूतपूर्व ए. जी. रोटेरियन डॉ अश्विनी कुमार सिंह, वर्तमान ए. जी. रोटेरियन महेंद्र कुमार सिंह,रोटेरियन मयंक श्रीवास्तव रोटेरियन डॉक्टर अजीत प्रताप सिंह आदि ने शिक्षकों के सम्मान में अपने भाव एवं विचार पटल पर रखे।


 


कार्यक्रम में शिक्षा के क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाले शिक्षकों को सम्मानित करते हुए रोटरी क्लब मिड टाउन बस्ती के अध्यक्ष डॉ डीके गुप्ता ने कहा कि रोटरी क्लब जिस तरह से पूरे विश्व से पोलियो को मिटाने में अपना सहयोग दिया उसी प्रकार अब रोटरी क्लब पूरे विश्व से अशिक्षा को मिटाने और शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने का कार्य में सहयोग कर रहा है। यह क्लब शिक्षा के स्तंभ गुरुजनों का सदैव सम्मान करता रहा है है | इसी परिप्रेक्ष्य में इनर व्हील क्लब के अध्यक्षा डॉ निधि गुप्ता ने कहा कि इस वर्ष दोनों क्लबों की ओर से संयुक्त रूप से उन शिक्षकों का नाम चयनित किया गया है जिन्होंने अपना सर्वस्व जीवन शिक्षा के क्षेत्र में समर्पित किया है इसके साथ वो सभी युवा शिक्षक जो अपनी असीम ऊर्जा के साथ शिक्षा के क्षेत्र में कुछ नया करने की कोशिश कर रहे हैं उन्हें भी उन के नवीन प्रयास के साथ जनसामान्य तक पहुंचाने की कोशिश की जा रही है। क्लब सचिव रोटेरियन अरुण कुमार ने रोटरी बस्ती, इसका मिशन, इसकी स्थापना से लेकर अब तक की रोटरी यात्रा, इसके प्रयास व आगामी योजनाओं से सभी आगंतुकों को परिचित कराया।


 


कार्यक्रम में शिक्षा क्षेत्र में योगदान दे रहे लोगों को रोटरी एवं इनरव्हील क्लब द्वारा सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले शिक्षकों में :


 


परिषदीय विद्यालयों से कुलदीप सिंह, सत्या पाण्डेय, विनय वर्मा, योगेश सिंह, विवेक वर्मा, आशीष श्रीवास्तव, साधना गुप्ता, रितु गुप्ता, नाजिया असर, राम सजन यादव, अनीस, जया भारतीय, कंचनमाला त्रिपाठी, अर्चना जायसवाल, अर्चना दुबे अनिल पांडे, पुष्प लता पांडे, अजय श्रीवास्तव वह भारती गुप्ता शामिल रहे।


 


माध्यमिक विद्यालयों से नीलम सिंह, सबीहा खातून, मंजर अली, मलका परवीन, सबीहा मुमताज, डॉ रमा शर्मा व आनंद वर्धन मिश्रा संस्कृत विद्यालय से शामिल रहे।


 


महाविद्यालय स्तर से श्री गोपाल जी कुशवाहा एच ओ डी बॉटनी किसान डिग्री कॉलेज बस्ती, डॉ रंजना अग्रहरी,महिला महाविद्यालय बस्ती शामिल रही


 


आईटीआई से अजय श्रीवास्तव संतोष चौरसिया, नीतू सिंह व स्वाति साहू शामिल रही।


 


पॉलिटेक्निक से श्री गुलाबचंद पाटिल, प्रिंसिपल पॉलिटेक्निक बस्ती व नन्दिनी सिंह शामिल रहे।


 


बस्ती मेडिकल कॉलेज से डॉ नवनीत कुमार प्रिंसिपल मेडिकल कॉलेज बस्ती, डॉ ज्ञान प्रकाश मिश्रा, डॉ विकास गुप्ता, डॉ प्रियंका केसरवानी व डॉ मनोज कुमार शामिल रहे


 


संगीत के क्षेत्र से इरफान व रविंद्र जी शामिल रहे।


 


खेल के क्षेत्र से कराटे कोच श्री विनीत गुप्ता जी शामिल रहे।


 


कार्यक्रम का संचालन एवं इसे एक सूत्र में पिरोने का कार्य रोटेरियन ऋषभ राज ने किया।


अध्यक्ष डॉ डीके गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया उन्होंने विशेष रूप से अपनी कोर टीम आशीष श्रीवास्तव, ऋषभ राज, अरुण कुमार,विवेक वर्मा जी एवं कुलदीप सिंहजी को अपने अमूल्य योगदान के लिए धन्यवाद दिया। डॉ डीके गुप्ता ने सभी शिक्षकों से यह अपील की कि वह रोटरी से जुड़े। उन्होंने इच्छा जाहिर की कि जनपद के सभी विद्यालयों में रोटरेक्ट क्लब की स्थापना हो जिससे कि रोटरी के माध्यम से बच्चों के सर्वांगीण विकास का सपना साकार हो सके। अंत मे राष्ट्र गान करवाकर कार्यक्रम का समापन किया गया।


 


Popular posts
बस्ती मंडल के नए डीआईजी श्री आर के भारद्वाज,अलीगढ़ के मूल निवासी है श्री भारद्वाज
Image
शिवाजी के किलों की कहानी बताती है ‘हिन्दवी स्वराज्य दर्शन’ - प्रो. (डॉ) संजय द्विवेदी
Image
विद्या वाचस्पति मानद उपाधि से विभूषित हुए—कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
परशुरामाचार्य पीठाधीश्वर स्वामी श्री सुदर्शन महाराज द्वारा सम्मानित हुए —कवि डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
श्री रामधारी सिंह दिनकर सम्मान से अलंकृत हुए – शिक्षक कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु *****************
Image