बस्ती सांसद हरीश द्विवेदी बीजेपी के राष्ट्रीय मंत्री बने, अध्यक्ष जे पी नड्डा ने सौपा दायित्व,जनपद वासियों नेताओ आदि ने बधाई दी

बस्ती। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने शनिवार को भाजपा के राष्ट्रीय कमेटी के पदाधिकारियों की घोषणा की। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सांसद हरीश द्विवेदी को राष्ट्रीय मंत्री का दायित्व सौंपा।


मीडिया प्रभारी नितेश शर्मा के द्वारा प्रेस को जारी विज्ञप्ति में सांसद हरीश द्विवेदी ने बताया कि पार्टी शीर्ष नेतृत्व ने जिस आशा और विश्वास के साथ यह दायित्व सौंपा है उस खरा उतरने का प्रयास करेंगे। पूर्व की भांति आगे भी पार्टी के उत्थान हेतु अनवत परिश्रम करेंगे। मीडिया प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि सांसद हरीश द्विवेदी भाजयुमो उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं महामंत्री के पदों पर रहकर संगठन के लिए लंबे समय तक कार्य किया है। 2014 में पहली बार लोकसभा पहुंचे। बस्ती की सम्मानित जनता ने हरीश द्विवेदी की सक्रियता, मेहनत और विभिन्न विकास कार्यों पर मुहर लगाकर 2019 में पुनः लोकसभा सदस्य चुना। इनकी मेहनत, अनुभव और कार्यप्रणाली प्रभावित होकर भाजपा ने इतनी बड़ी जिम्मेदारी दिया है। सांसद हरीश द्विवेदी के राष्ट्रीय मंत्री बनने पर जिलाध्यक्ष महेश शुक्ल, बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी, उद्यान मंत्री विधायक श्रीराम चौहान, विधायक अजय सिंह, दयाराम चौधरी, सीपी शुक्ल, रवि सोनकर, संजय प्रताप जायसवाल, पूर्व सांसद अष्टभुजा शुक्ल, पूर्व जिलाध्यक्ष पवन कसौधन, दयाशंकर मिश्र, सुशील सिंह, यशकांत सिंह, प्रेमसागर तिवारी, राजेंद्र नाथ तिवारी, गजेंद्र सिंह, राजेंद्र गौड़ ने प्रसन्नता व्यक्त किया।


Popular posts
श्री रामधारी सिंह दिनकर सम्मान से अलंकृत हुए – शिक्षक कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु *****************
Image
हिंदी सिर्फ हमारी भाषा नहीं हमारी पहचान भी है – संचालक तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
राजा लक्छमेश्वर सिंह की स्मृति में राज भवन बस्ती में हुई बैठक, कई कार्यक्रमों की बनी रूपरेखा
Image
परशुरामाचार्य पीठाधीश्वर स्वामी श्री सुदर्शन महाराज द्वारा सम्मानित हुए —कवि डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
विश्व रिकॉर्ड में सम्मिलित हुए कवि व मंच संचालक– डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image