आज पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र बस्ती द्वारा पैकोलिया थाने का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाने परिसर व कार्यालय की साफ सफाई का जायजा लिया। थाना परिसर में साफ सफाई व बैरक की व्यवस्था देखकर थाना प्रभारी की प्रशंसा की और कहा कि साफ सुथरे वातावरण में शरीर के साथ मानसिक विकारों से भी बचा जा सकता है।
उन्होने थाना प्रभारी को निर्देशित किया कि आगंतुक रजिस्टर में अंकित शिकायतों के विषय में जानकारी लेने के बाद उनके निस्तारण की स्थितियों की पूंछतांछ की जाए। उन्होंने पुलिस कर्मियों को थाने में आने वाले आगंतुकों के साथ शालीनता पूर्वक विनम्र व्यवहार करने व उनकी समस्याओं को सुनकर तत्काल उनपर आवश्यक कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया।
आई जी ने कोविड-19 डेस्क का निरीक्षण करने के बाद उन्होंने पुलिसकर्मियों को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए मास्क का उपयोग करने व समय समय पर हाथों को साफ करने के साथ आपस में उचित दूरी बनाये रखने की हिदायत दी है।