बस्ती के निवासी संजय श्रीवास्तव को मिला बेस्ट डायरेक्टर का अवार्ड


बस्ती / बीते फरवरी माह में बस्ती में आयोजित भोजपुरी सरस सलिल भोजपुरी सिने अवार्ड का आयोजन किया गया था। जिसमें बेस्ट निर्देशन के कैटेगरी का अवार्ड के लिए भोजपुरी फिल्मों के चर्चित निर्देशक संजय श्रीवास्तव के नाम की घोषणा की गई थी। लेकिन अवार्ड फंक्शन के दौरान वह अपने एक फिल्म की शूटिंग में व्यस्त होने के चलते नहीं पहुँच पाए थे। जिसके बाद कोरोना के कहर के चलते लगे लॉक डाउन के कारण भी यह अवार्ड उनको नहीं सौपा जा सका था।


लेकिन जब सरकार नें अनलॉक में छूट दी है तो उन्होंने मुम्बई से बस्ती आकर इस सम्मान को बृहस्पति पाण्डेय के हाथों ग्रहण किया। इस मौके पर फिल्म निर्देशक संजय श्रीवास्तव नें कहा की भोजपुरी सिनेमा में उनके वर्षों के मेहनत का यह परिणाम है की ज्यूरी नें उन्हें बेस्ट डायरेक्टर के अवार्ड के लिए चुना था। लेकिन वह अपने व्यस्तता के चले उक्त अवार्ड फंक्शन में नहीं आ पाए थे जिसका उन्हें मलाल रहेगा।


उन्होंने कहा की यह अवार्ड भले ही कुछ माह के देरी से मेरे हाथों में है। लेकिन इस अवार्ड से नवाजे जाने के बाद मेरी जिम्मेदारियां बढ़ गई हैं। उन्होंने कहा की वह अपने जिले से बेहद ही प्यार करते हैं इस लिए वह अक्सर ही अपने जनपद में आते रहते है। वह अपनी कुछ बड़ी फिल्मों की शूटिंग बस्ती और आस-पास के लोकेशन में भी करने वाले हैं। जिससे स्थानीय प्रतिभाओं को भी फिल्मों में काम करने का मौक़ा मिलेगा।


बतातें चलें की फिल्म निर्देशक संजय श्रीवास्तव मूल रूप से जनपद के भानपुर तहसील के शंकरपुर गाँव में के रहनें वाले हैं लेकिन वर्तमान समय में उन्होंने अपनी कर्मभूमि मुम्बई के फिल्म सिटी को बना रखा है।


इनके निर्देशन में भोजपुरी के सभी बड़े एक्टर्स फिल्मों में काम किया किया है। उन्होंने यादव जी घुस के मारब, बिरुआ, दहशत, एक्शन राजा , राजा, नाग-नागिन जैसी कई सफल फिल्में भी दी हैं। उनकी फिल्म कसम पैदा करने वाले की-2 व प्यार हमारा अमर रहेगा भी कोरोना के प्रभाव में कमी आनें के बाद रिलीज के बाद तैयार है। इस फिल्म में यश कुमार प्रमुख भूमिका में हैं। बाकी तीन फिल्मों में की शूटिंग भी जल्द ही शुरू करने वाले हैं। इसमें अरविन्द अकेला, अमरीश सिंह, राघव पाण्डेय प्रमुख भूमिका में होंगें।