बस्ती 03 सितम्बर 2020 सू०वि०, जिले की 31 लड़कियों को कच्छ, गुजरात में वेलस्पुन इण्डिया लिमिटेड कम्पनी में रोजगार मिलने से इनके परिवारों में खुशी का माहौल है। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन तथा परिवारीजनों द्वारा इन लड़कियों को आईटीआई परिसर से बस द्वारा आज कच्छ के लिए रवाना किया गया। सिलाई मशीन आपरेटर के पद पर तैनात इन लड़कियों को प्रधानमंत्री कौशल विकास केन्द्र द्वारा 45 दिन की ट्रेनिंग देकर प्रशिक्षित किया गया है।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि यह लड़कियों का सौभाग्य है कि उन्हें गुजरात राज्य से अपना कैरियर शुरू करने का अवसर मिल रहा है। व्यवसाय, उद्यम तथा व्यापार के दृष्टिकोण से गुजरात एक उन्नत राज्य है। यहाॅ इन लड़कियों को बहुत कुछ सीखने को मिलेगा, जिससे की वे आगे स्वयं का विकास कर सकेंगी।
उन्होने कहा कि जीवन में आगे बढने के लिए हमेशा कौशल वृद्धि करते रहना चाहिए। समय के साथ नई तकनीक सीखना चाहिए। वर्तमान युग में कम्प्यूटर तथा इंटरनेट पर काम करना अनिवार्य हो गया है। इसके साथ-साथ हमें अग्रेजी बोलना भी सीखना होंगा, ताकि हम अन्य प्रान्त के लोगों से उचित वार्तालाप करके अपने व्यवसाय को आगे बढा सकें। उन्होने कार्यक्षेत्र में मेहनत एवं व्यस्तता के बावजूद निरोग रहने पर बल दिया तथा योग व्यायाम एवं खान-पान पर ध्यान देने को कहा।
जिलाधिकारी ने कहा कि बस्ती एवं कच्छ के मौसम एवं वातावरण में अन्तर मिलेगा। इसलिए इसके अनुसार ढालने में थोडा वक्त लगेगा। सभी लड़कियों को इस कठिन समय का हिम्मत और साहस के साथ सामना करना चाहिए। जीवन में आगे बढने के लिए हर समय चुनौती का सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए।
संयुक्त निदेशक पुरूषोत्तम मिश्रा ने कहा कि कोरोना के कारण उत्पन्न विषम परिस्थिति में आपको कम्पनी में नौकरी मिल रही है। यह बहुत ही सुखद संयोग है। आप सभी को इस अवसर का लाभ उठाना चाहिए तथा प्रधानमंत्री के आवाह्रन कि कठिन समय को अवसर में बदलना सीखना होंगा।
कार्यक्रम का संचालन कोशल विकास केन्द्र के प्रबन्धक नीरज पटेल ने किया। कार्यक्रम को प्रधानाचार्य पीके श्रीवास्तव ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर लड़कियों के परिवारीजन भी उपस्थित रहें।
---------