बस्ती:-52 नए कोरोना पॉजिटिव सहित जिले मे अबतक कुल केस 2397 केस,कुल एक्टिव केस 385,ठीक हुए 1954,मृतक 58,जिले में 160 हॉट स्पॉट


बस्ती 1 सितंबर 2020 , जिले में कोरोना वायरस से अब तक 1954 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं उक्त जानकारी जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने दी है। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक कुल 2397 कोरोना वायरस संक्रमित के केस हैं जिसमें से मात्र 58 की डेथ हुई है। जिले में कुल 385 एक्टिव केस जिसमें 46 बाहर के है हैं।आज 52 नए केस मिले है आज 1864 सैंपल लिए गए है 


         उन्होंने बताया कि जिले में कुल 169 इलाक़ों में हॉटस्पॉट एरिया चिन्हित है। जिले में अब तक कुल 70841 सैंपल लिए गए हैं,जिसमें से 62284 की रिपोर्ट प्राप्त हुई है,1557 की रिपोर्ट अभी तक प्राप्त नहीं हुई है। आज की तिथि तक 66830 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है आज 1308 रिपोर्ट प्राप्त हुआ है जिसमें 1258 रिपोर्ट निगेटिव है 



         उन्होंने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय रुधौली में कुल 36 जय राम उपाध्याय कालेज में 18मुंडेरवा सीएचसी में 20 तथा ओपेक कैली हॉस्पिटल में 90 जिला जेल में 0 होम आइसोलेशन में 154 कुल 318 कोरोना संक्रमित मरीज भर्ती हैं। ओपेक कैली में 12 संत कबीर नगर के तथा 19 सिद्धार्थ नगर के संक्रमित भर्ती है 


                  उन्होंने बताया कि छबीलहाखोर पॉलिटेक्निक में 0, मेडिकल कॉलेज रामपुर में 0 सरला इंटरनेशनल एकेडमी में 0 तथा आश्रम पद्धति विद्यालय में 0लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया है।यानि 330 बेड खाली है 


 


 


Popular posts
बस्ती की नई डीएम प्रियंका निरंजन,2013 बैच की आईएएस अफसर है प्रियंका निरंजन।
Image
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक स्वर्गीय बाबू बालेश्वर लाल की 35वीं पुण्यतिथि को पत्रकारिता दिवस के रूप में में मनाया गया
Image
बस्ती मंडलायुक्त अखिलेश सिंह ने चार्ज ग्रहण किया,2008 बैच के आईएएस है श्री सिंह
Image
खलीलाबाद से बहराइच तक रेल लाइन बिछेगी, डीपीआर रेलवे बोर्ड को प्रेषित
Image
कौन थे राजा विक्रमादित्य, जानिए भारत के इस महाप्रतापी राजा के बारे में जिनका साम्राज्य अरब मिस्र तक फैला था
Image