अनलॉक 4.0 में पिछले वर्ष के पुराने पिक्चर के द्वारा ऑनलाइन वर्चुअल याद किये गए डॉ0 राधाकृष्णन-अंकित कुमार गुप्ता।


नानक नगर पचपेंडिया रोड स्थित


नेशनल इंस्टीट्यूट आॅफ कम्प्यूटर एजूकेशन डाइरेक्टर अंकित गुप्ता ने शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर पिछले वर्ष के चित्र को छात्रों से साझा कर ऑनलाइन वर्चुअल के माध्यम से डॉ० राधा कृष्णन जी को याद करते हुए अपने घरों से ही पुष्प अर्पण किया।


जिसमे नाइस के डायरेक्टर अंकित कुमार गुप्ता ने छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन वर्चुअल के द्वारा डॉ राधाकृष्णन जी जन्मदिवस की पूर्व संध्या पर उनके जीवन की मुख्य-मुख्य बातें याद दिलाई ।


बहुमुखी प्रतिभा के धनी,विद्वान,शिक्षक,वक्ता,प्रशासक,राजनायिक,देशभक्त और शिक्षाशास्त्री डॉ. राधाकृष्णन जीवन में अनेक उच्च पदों (higher posts) पर रहते हुए भी शिक्षा के क्षेत्र में अपना अमूल्य योगदान देते रहे।


- उनका कहना था कि यदि शिक्षा सही प्रकार से दी जाए तो समाज से अनेक बुराइयों को मिटाया (can finish too many bad things) जा सकता है। 


– शिक्षक वह नहीं जो छात्र के दिमाग (brain) में तथ्यों को जबरन ठूंसे,बल्कि वास्तविक शिक्षक तो वह है जो उसे आने वाले कल की चुनौतियों (challenges) के लिए तैयार करें।


किताबें पढ़ने से हमें एकांत में विचार करने की आदत और सच्ची खुशी मिलती है। (habit of thinking in alone place) आदि।


इस अवसर पर छात्रों ने डॉ राधाकृष्णन जी के ऑनलाइन पेंटिंग भी शेयर किये। 


इस अवसर पर छात्रा विभा यादव, शिवांगी सोनी, पूजा चौधरी, शिवांगी गुप्ता राजश्री, अंजली मिश्रा, विवेक गुप्ता, आदित्य कन्नौजिया, अजय , आदर्श आदि ने डॉ राधाकृष्णन जी के जीवन से संबंधित चित्र भी शेयर किए।