- बस्ती । समाजवादी पार्टी के विधानसभा कप्तानगंज की मासिक बैठक कप्तानगंज विधानसभा अध्यक्ष रनबहादुर यादव की अध्यक्षता में एक मैरेज हाल में हुई । बैठक में पार्टी की नीति कार्यक्रमों को लोगों तक पहुंचाने, बूथ स्तर पर मजबूती और कोरोना काल में लोगों की मदद के साथ ही परस्पर संवाद, सहयोग पर जोर दिया गया।
बैठक को सम्बोधित करते हुये उ.प्र. आवास विकास परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह ने कहा कि प्रदेश की जनता घोर संकट का सामना कर रही है। भाजपा जनहित के मुद्दों पर पूरी तरह से विफल है। यह सरकार विकास की जगह लोगों में साम्प्रदायिक नफरत फैला रही है। ऐसे में समाजवादी कार्यकर्ता लोगों को जागरूक करने के साथ ही सदस्यता अभियान तेज करें।
प्रभारी समीर चौधरी , पूर्व अध्यक्ष राजाराम यादव ने कहा कि बूथ कमेटियों को मजबूत बनाने की जरूरत है। कहा कि संकट के समय समाजवादी पूरी ताकत से गरीबों की मदद कर रहे हैं।
बैठक में यदुराम यादव , निजामुद्दीन ,अतुल चौधरी , राम बाबू , नितिन , रणविजय ,राहुल सिंह , गौरव आदि शामिल रहे।