तिरंगे का पैग़ाम समझने की ज़रूरत है दुनिया को -- कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु


तिरंगे की अहमियत सैनिकों के रूह में शामिल है ! 


भारत की सीमा पर दुश्मन यूं ही ढेर हो जायेंगे !! 


*************************


तिरंगा याद दिलाता रहेगा हमें हमारे शहीदों की ! 


हिंदुस्तान की आबरू को लूट सकता नहीं कोई !! 


*************************


हिंदुस्तान की हर हुकूमत तिरंगे पर नाज़ करती है ! 


सियासत के रंग में तिरंगा कभी बदरंग नहीं होगा !! 


*************************


तिरंगे का इतिहास जानना जरूरी है हर बच्चे को ! 


हमारे मुल्क की संस्कृति समृद्ध रहेगी सदा इससे !! 


*************************


अजीबोग़रीब संस्कृति है हमारे मुल्क की समझो ! 


यहाँ का भिखारी भी तिरंगे को सलाम करता है !! 


*************************


हमारे राष्ट्र की अस्मिता में तिरंगे की शान है शामिल ! 


तिरंगे पर कभी जो आंच आए मंजूर नहीं यह हमको !! 


*************************


तिरंगे ने हर मज़हब को शामिल किया था अपने सफ़र में ! 


तिरंगे का पैग़ाम समझने की ज़रूरत है दुनिया को !! 


************* तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु कवि व मंच संचालक अंबेडकरनगर उत्तर प्रदेश !