थोड़ी हया भी ज़रूरी है हुस्न की हिफ़ाज़त को -- कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु


शर्म की बातें कहाँ से आ गई तुम्हारे जीवन में ! 


शर्म तो तुम्हारी प्रगति के सारे रास्ते रोक देगी !! 


*************************


हया को तुम औरत का एक हथियार समझो !! 


थोड़ी हया भी ज़रूरी है हुस्न की हिफ़ाज़त को !! 


*************************


यूं तो कुदरती तौर पर हुस्न की मलिका हो तुम ! 


पास थोड़ी हया होती तो मामला कुछ और होता !! 


*************************


हुस्न को बहकने में देर तो लगती ही नहीं ! 


यह हया है जो हुस्न को संभाल के रखती है !! 


*************************


शर्म हमारी खूबसूरती में चार चांद लगा देती है !


भारतीय संस्कृति में शर्म को भी गहना समझो !! 


*************************


उनसे मुलाकात का हर मौका गंवा दिया हमने ! 


काश यह शर्म नाम की बीमारी हमसे दूर होती !! 


**************तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु कवि व मंच संचालक अंबेडकरनगर उत्तर प्रदेश!


Popular posts
परशुरामाचार्य पीठाधीश्वर स्वामी श्री सुदर्शन महाराज द्वारा सम्मानित हुए —कवि डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
पर्यावरण जागरूकता स्मृति सम्मान से सम्मानित हुए– कवि व मंच संचालक डॉ० तारकेश्वर मिश्र
Image
विश्व रिकॉर्ड में सम्मिलित हुए कवि व मंच संचालक– डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
विद्या वाचस्पति मानद उपाधि से विभूषित हुए—कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
हिंदी सिर्फ हमारी भाषा नहीं हमारी पहचान भी है – संचालक तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image