थाना पैकोलिया पुलिस द्वारा 5 वर्ष की बिछड़ी बच्ची को उसके परिजनों से मिलाया गया, लोगों ने की तारीफ


बस्ती :-थाना पैकोलिया जनपद बस्ती पुलिस द्वारा कल दिनांक 01.08.2020 को हसीनाबाद कस्बे में फ्लैग मार्च के दौरान एक बच्ची जिसकी उम्र लगभग 5 वर्ष ,लावारिस दशा में मिली जिससे बात करने पर उसने अपना नाम लाजो ग्राम नगरा बताया । थाना पैकोलिया पुलिस द्वारा ग्राम नगरा के प्रधान से संपर्क कर बच्ची का फोटो भेजा गया तथा काफी प्रयास के बाद बच्ची की पहचान लाजो पुत्री श्री करिया निवासी नगरा बदली थाना छावनी के रूप में हुआ । बच्ची अपनी चाचा चाची के साथ रहती है कल उसकी चाची अपने मायके चिलमा बाजार जा रही थी कि पीछे पीछे बच्ची भी चली गइ और भटक गई, भटकते भटकते हसीनाबाद लगभग 16 किलोमीटर दूर पैदल आ गई। बच्ची को सुरक्षा के दृष्टिकोण से दिनेश सैनी पुत्र श्री श्याम लाल सैनी निवासी हसीनाबाद थाना पैकोलिया के परिवार में रखा गया ।आज दिनांक 02.08.2020 को सुबह उसके चाचा मंगरु पुत्र श्री रावटी व ग्रामवासी देव नारायण सिंह पुत्र श्री ठाकुर प्रसाद सिंह को सुपुर्द किया गया । थाना पैकोलिया पुलिस द्वारा किये गए इस कार्य की जनता द्वारा काफी सराहना की गई ।