बस्ती :- पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री हेमराज मीना के आदेश के क्रम में जनपद बस्ती मे अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत एवं क्षेत्राधिकारी हरैया श्री शिव प्रताप सिंह के पर्यवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक गौर श्री पंकज गुप्ता मय टीम द्वारा थाना गौर में पंजीकृत मु0अ0सं0 83/2020 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम में वांछित अभियुक्त हिसामुद्दीन उर्फ कक्कन पुत्र मोहम्मद जहीर सा0 करनपुर थाना गौर जनपद बस्ती को दिनांक 07.08.2020 को गौर ओवर ब्रिज पुल के निचे के पास से 1कि0ग्रा0 100 ग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-*
हिसामुद्दीन उर्फ कक्कन पुत्र मोहम्मद जहीर सा0 करनपुर थाना गौर जनपद बस्ती
*बरामदगी का विवरण-*
1. 1कि0ग्रा0 100 ग्राम अवैध गांजा
2. मोटरसाइकिल प्लेटिना UP51 S 3859
उक्त प्रकरण में अभियुक्त के विरुद्ध थाना गौर पर मु0अ0सं0 107/20 धारा 8/20 NDPS Act पंजीकृत किया गया ।
*पुछताछ का विवरण –*
अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मेरा मुख्य पेशा गोकशी है, मैं छुपछुप के गोवंश पशुओं को काटकर बेचता हूं तथा मेरे द्वारा जनपद बस्ती में अवैध गांजा भी बेचा जाता है मैं यह कार्य अपने आर्थिक व भौतिक लाभ के लिए करता हूँ ।
*अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-*
1. मु0अ0सं0 23/97 धारा 147,323,504,506,427 IPC थाना गौर जनपद बस्ती
2. मु0अ0सं0 189/97 धारा 147,352,504 IPC थाना गौर जनपद बस्ती
3. मु0अ0सं0 79/98 धारा 3/4 गुण्डा एक्ट थाना गौर जनपद बस्ती
4. मु0अ0सं0 125/99 धारा 147,323,504,506,324 IPC थाना गौर जनपद बस्ती
5. मु0अ0सं0 200/99 धारा 3(1) यु0पी0 गैंगेस्टर एक्ट थाना गौर जनपद बस्ती
6. मु0अ0सं0 963/13धारा 3/5क/8 गोवध निवारण अधिनियम थाना गौर जनपद बस्ती
7. मु0अ0सं0 964/13 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना गौर जनपद बस्ती
8. मु0अ0सं0 552/14 धारा 3/4 गुण्डा एक्ट थाना गौर जनपद बस्ती
9. मु0अ0सं0 15/20 धारा 8/20 NDPS Act थाना गौर जनपद बस्ती
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
1प्रभारी निरीक्षक गौर श्री पंकज गुप्ता
2.उ0नि0 श्री विजयकांत यादव थाना गौर जनपद बस्ती
3.कां0 संजय सिंह, कां0 अभिषेक शर्मा, कां0 गौरव कुमार यादव थाना गौर जनपद बस्ती