टैलेंट हंट प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को एसपी हेमराज मीणा ने पुरस्कृत किया


बस्ती : करमा देवी शैक्षणिक संस्थान समूह की ओर से आयोजित प्रतिभागियों को मुख्य अतिकरमा ज्योति 2020 टैलेंट हंट प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि एसपी हेमराज मीणा द्वारा पुरस्कृत किया गया।


गुरुवार को आयोजित पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा प्रतिभा मिश्रा को मोबाइल, द्वितीय स्थान हासिल करने वाली श्रद्धा चौधरी को होम थियेटर और तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले शिवम मिश्र को एसपी ने पुरस्कार के रूप में स्मार्ट वाच प्रदान किया। वहीं 30 अन्य सफल प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। संस्थान के संस्थापक व उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड के सदस्य ओएन सिंह ने कहा कि शिक्षा का कोई विकल्प नहीं है। इसके साथ ही सफल छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में प्रबंधक नीता सिंह, उनके प्रतिनिधि अंशू सिंह, दुर्गेश बहादुर सिंह, डॉ. नीलेशकुमार, मुकेश गुप्ता, डा. मुकेश मिश्र, रघुनाथ पाल व दयाराम पाल आदि मौजूद रहे।


 


 


Popular posts
बस्ती की नई डीएम प्रियंका निरंजन,2013 बैच की आईएएस अफसर है प्रियंका निरंजन।
Image
बस्ती रियासत के पूर्व राजा एवं पूर्व विधायक राजा लक्ष्मेश्वर सिंह की पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन, उनके चित्र पर पुष्प अर्पित पर हवन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी
Image
बस्ती मंडल के नए डीआईजी श्री आर के भारद्वाज,अलीगढ़ के मूल निवासी है श्री भारद्वाज
Image
वाणी भूषण से अलंकृत हुए – कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
शहीद दिवस पर कवियों ने अपनी रचनाओं से शहीदों को दी श्रद्धांजलि,तिरंगे पर कभी जो आंच आए मंज़ूर नहीं हमको – तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image