बस्ती।प्राथमिक विद्यालय कलवारी के परिसर में बाढ़ पीड़ितों को प्रशासन की तरफ से राहत सामग्री का वितरण सांसद हरीश द्विवेदी के हाथों किया गया।
इसी क्रम में स्काउट गाइड द्वारा स्वनिर्मित मास्क लोगों को बांटा गया,जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट कुलदीप सिंह ने प्रशासन की पहल पर मास्क वितरण के दौरान लोगों को सोशल डिस्टेनसिंग बनाये रखने और मास्क का नियमित प्रयोग करने के साथ ही कोविड-19 से बचाव के लिये दो गज की दूरी वाला फार्मूला अपनाने की सलाह दी।
उप जिलाधिकारी सदर आशा राम वर्मा,तहसीलदार पवन कुमार जायसवाल,नायब तहसीलदार नगर सर्किल प्रियंका त्रिपाठी,नायब तहसीलदार शुशील कुमार,आर यस चौधरी, एसओ विन्देश्वरी मणि त्रिपाठी,सिद्ध नाथ यादव,मोहम्मद जाहिद खान,रविराव,सर्वदानन्द,आशीष,अविनाश गौड़,अनिल यादव आदि मौजूद रहे।