सिद्धार्थनगर में उसका थाने के पुलिस कर्मियों सहित 29 कोरोना संक्रमित मरीज, महिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया


सिद्धार्थनगर, जिले के उसका थाने के पुलिस कर्मियों समेत 29 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए। रविवार को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज से रिपोर्ट आने के बाद सभी को महिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया गया। जिले में अब तक 839 कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं। इनमें 514 स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं, 313 का इलाज चल रहा है और अब 12 लोगों की मौत हुई है।


कोरोना का संक्रमण पुलिसकर्मी स्वास्थ्य कर्मी सभी शिकार हो रहे हैं। जिले में संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या प्रतिदिन बढ़ रही है। रविवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक बढ़नी ब्लॉक के खरिकौरा बोहली में एक, डुमरियागंज के बेवां चौराहे से एक, जोगिया के मुर्गहवा से एक, नौगढ़ के रामनगर नौ, आफिसर कालोनी तीन, आजादनगर एक, उसका के भिटिया में छह और उसका थाना में पांच, भनवापुर सधुईया करहिया गोसाई में दो लोगों को संदेह के आधार पर सैंपल भेजा गया था कि वह कोरोना संक्रमित के संपर्क में आए थे। रविवार को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज से आई रिपोर्ट में सभी कोरोना संक्रमित पाए गए।


इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने महिला अस्पताल स्थित आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया गया। सीएमओ डॉ. इंद्रविजय विश्वकर्मा ने बताया कि 29 कोरोना संक्रमि मिले हैं। सभी को महिला अस्पताल स्थित आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया गया है।