सम्पर्क बैठक एप नवाचारी शिक्षा में सहायक,सोशल डिस्टेनसिंग जरूरी-खण्ड शिक्षा अधिकारी


नवीन नामांकन बढ़ाने के लिये सबकी सहभागिता जरूरी,मास्क के लिये किया जागरूक-कुलदीप सिंह


बस्ती:- परिषद के विद्यालयों में नवीन नामांकन बढ़ाने के प्रयासों के क्रम में आज पूर्व माध्यमिक विद्यालय रमवापुर राजा और आसपास के पुरवे पर, राम बहादुर वर्मा खण्ड शिक्षा अधिकारी दुबौलिया के निर्देश के क्रम में संपर्क बैठक एप डाउन लोड करने, विद्यालय में नवीन नामांकन,थर्मल स्क्रीनिंग,सोशल डिस्टेनसिंग के लिये जन जागरूकता अभियान चलाया गया।खण्ड शिक्षा अधिकारी राम बहादुर वर्मा ने बताया कि सम्पर्क बैठक ऐप नये विधाओं को जानने और बच्चों तक आसानी से जानकारी पहुचाने वाला ऐप है,अभी तक जिसने किसी ने न डाउन लोड किया हो,वह कर ले।



 ग्राम प्रधान शारदा देवी,प्रधानपति राजेश कुमार राजभर,ग्राम शिक्षा समिति अध्यक्ष प्रहलाद,मुन्नाराम,रामजीत,सरिता,पुद्दी,अनिता राजभर,बबिता कुमारी,


राम सागर,रीमा देवी, प्रेमा,गायत्री,फुलमनी, शिव पूजन राजभर, कन्हैया लाल राजभर,नेहा,मालती आदि से संपर्क कर नवीन नामांकन में सहयोग के लिये कहा गया,साथ ही सबका थर्मल स्क्रीनिंग,पल्स ऑक्सीमीटर से शरीर मे ऑक्सीजन की मात्रा आदि की जांच की गई।



प्रधानाध्यापक घनश्याम पाण्डेय,जनपदीय स्काउट शिक्षक कुलदीप सिंह,रिंकू कुमार, सत्य प्रकाश सिंह आदि का योगदान रहा।