रोटरी क्लब विस्तार के साथ रोट्रेक्ट क्लब अनमोल और इंटरेक्ट क्लब का हुआ गठन, कई नए बनाए गए,कई विभूतियां हुई सम्मानित


 बस्ती :-रोटरी क्लब बस्ती मिडटाउन के तत्वाधान में दिनांक 28 अगस्त 2020 को एक प्रतिष्ठित होटल में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ रोटरी क्लब विस्तार किया गया , रोट्रेक्ट क्लब अनमोल और इंटरेक्ट क्लब का गठन हुआ


आज इस कार्यक्रम में डॉ अभिनव चौधरी ,डॉ प्रमोद सिह ,महेंद्र गुप्तकृषणा प्रजापति,सुनील चौधरी,अनिल कुमार पांडे, महताब आलम, अजय श्रीवास्तव ,मो अनीश ,विनीत गुप्ता ,दिलीप गुप्ता आदि नए सदस्यों को रोटरी क्लब में जोड़ा गया और अतिथियों द्वारा पिन पहनाया गया,इस कार्यक्रम में ज़ूम के माध्यम से वरिष्ठ रोटेरियन चंद्रशेखर जी व मन कामेश्वर जी का दिशा निर्देश प्राप्त हुआ ।



 रोटरेक्ट क्लब मिड टाउन बस्ती की तरफ से अध्य्क्ष अनुराग शुक्ला, प्रिंस मोदी और राहुल ने नए रोटरेक्ट क्लब अनमोल के अध्यक्ष गौरव सिंह ,सचिव ऐना लखमानी ,ट्रेजरार शुभम गुप्ता को पिन पहना कर स्वागत किया अन्य रोट्रक्टर के रूप में अनमोल शाही, विशाल गुप्ता ,सुमित जायसवाल, रेशु सलूजा ,अनस मकरानी ,विकास सिंह ,राजीव रंजन ,जागृति सिंह , अश्वनी राज आदि लोग उपस्थित रहे इसी कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा रोटरी वीथिका मैगजीन का विमोचन भी किया गया तत्पश्चात अतिथियों द्वारा समाज में बेहतर कार्य कर रहे गंगा प्रसाद यादव पूर्व कमांडो और पंकज चौधरी जिनके द्वारा बस्ती जनपद के 100 से अधिक बच्चों को आर्मी की तैयारी कराई जाती है को सम्मानित किया गया इसी क्रम में समाजसेवी गौरव गुप्ता को सम्मानित किया गया और सब इंस्पेक्टर सुनीता चौहान को सम्मानित किया गया , एक छोटी बच्ची साक्षी टेकरीवाल द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई इसी क्रम में जागृति सिंह तथा अनमोल शाही द्वारा अतिथियों के सम्मान में स्वागत गीत गाया गया अतिथि ए जी , अध्यक्ष रोटरी क्लब संत कबीर नगर डी एन पांडे ने कहा कि रोटरी क्लब सदैव से संरचनात्मक अंतर लाने वाला कार्य करता है और बस्ती में जो भी कार्य हुए हैं वह अनुकरणीय हैं विशिष्ट अतिथि सचिन मिश्रा अध्यक्ष रोटरी क्लब उदय वाराणसी ने अपने उद्बोधन में कहा कि बस्ती से उनकी आत्मीयता है जब जब बस्ती उन्हें बुलाएगा वह आएंगे व नए रोटरेक्टर तथा इनट्रेक्टर के गठन के अवसर पर रोटरी क्लब के परिवार विस्तार मैं यह साथी समाज में अपने सार्थक योगदान को सुनिश्चित करेंगे रोटरी क्लब बस्ती मिडटाउन उनके अध्यक्ष डॉ दिलीप गुप्ता ने कहा कि किस वैश्विक महामारी के कारण यह कार्यक्रम सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सीमित सदस्यों की उपस्थिति में किया जा रहा है नए साथियों के जुड़ने से हम समाज में पहले से बेहतर कार्य कर सकेंगे अगला महीना लिटरेसी माह के रूप में मनाया जाएगा जिसमें रोटरी क्लब रोटरेक्ट क्लब तथा इंटरेक्ट क्लब अपने कार्य और दायित्व की पूर्ति करेंगे कार्यक्रम का संचालन मयंक श्रीवास्तव तथा आशीष कुमार श्रीवास्तव ने किया इस अवसर पर रोटेरियन डॉक्टर ए के के सिंह रोटेरियन डॉ अश्वनी कुमार सिंह रोटेरियन महेंद्र सिंह रोटेरियन अमितेश श्रीवास्तव रोटेरियन सतीश सिंघल रोटेरियन प्रमोद गाड़िया रोटेरियन राम विनय पांडे रोटेरियन डॉ एस के त्रिपाठी रोटेरियन ऋषभ राज रोटेरियन विवेक वर्मा रोटेरियन देवेंद्र कुमार श्रीवास्तव रोटेरियन आशीष श्रीवास्तव रोटेरियन अनिल सिंह,रोटेरियन सी पी मिश्रा,रोटेरियन अमरमणि पांडेय इनरव्हील क्लब से डॉ निधि गुप्ता, कमल गाड़िया, शालिनी भनरामीका चंदा मातनहेलिया आदि लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम के अंत में रोटरी क्लब अध्यक्ष डॉ दिलीप गुप्ता द्वारा अतिथियों को स्मृति चिन्ह और शाल पहनाकर आभार व्यक्त किया गया