रक्तदान,प्लाज्मा थेरेपी जागरूकता हस्ताक्षर अभियान, प्रचार प्रसार का अच्छा माध्यम-सीडीओ


बस्ती। वर्तमान कोरोना वायरस के दौर में रक्तदान अत्यंत आवश्यक है,इसका कोई विकल्प नही है,पर्याप्त रक्तदान से ही हम गम्भीर रूप से बीमार लोगों की जान बचा सकते हैं, यह विचार सरनीत कौर ब्रोका (आईएएस) मुख़्य विकास अधिकारी ने पटेल हॉस्पिटल गोटवा में स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का उद्घाटन करने के बाद,रक्तदान,प्लाज्मा थेरेपी जागरूकता हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत करते हुए वक़्त किया,कहा कि हस्ताक्षर जागरूकता अभियान प्रचार प्रसार का अच्छा माध्यम है।


कुलदीप सिंह की अगुवाई में शुरू हुये रक्तदान,प्लाजा थेरेपी जागरूकता हस्ताक्षर अभियान में ए सी एम ओ डा. सीके वर्मा,कुलविन्दर सिंह, दीपेंद्र सिंह, डा. वीके वर्मा,देवेंद्र कुमार सिंह,धर्मेन्द्र पाण्डेय आदि की सहभागिता रही।