कलाई पर रक्षा बंधन बांधकर बहन रिश्ते की उम्र बढ़ा देती है !!
राखी के त्यौहार को तुम भाई बहन का अटूट प्यार समझो !!
*************************
इतिहास की स्वर्णिम कहानी छुपी है राखी के त्यौहार में !
कलाई में रक्षाबंधन को भाई-बहन का सुरक्षा कवच जानो !!
*************************
राखी के त्यौहार का कुछ खास मकसद बनाइए !
हर लड़की की इज़्ज़त करो तुम बहन की तरह !!
*************************
इस राखी के त्योहार पर एक संकल्प जरूरी है सबको !
दुनिया की किसी भी नारी का शोषण करे न कोई !!
*************************
आवाज सुनकर नारी की मदद में आप खड़े हो जाएं !
राखी के त्यौहार पर आप सबसे यही गुज़ारिश है मेरी !!
************* तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु कवि व मंच संचालक अंबेडकरनगर उत्तर प्रदेश !