प्रदेश भर मे न्याय के लिए मारा - मारा फिर रहा है प्रजापति समाज:- अनिल कुमार प्रजापति


 सन्त कबीर नगर - प्रदेश भर मे प्रजापति समाज के लोगो का जीना मुश्किल हो गया है अपराध मुक्त योगी सरकार मे प्रजापति समाज के लोग सताये जा रहे है न्याय की गुहार न पुलिस सुन रही है और न प्रदेश की योगी सरकार सुन रही है । उक्त बाते प्रजापति महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल कुमार प्रजापति ने कही । श्री प्रजापति ने कहा कि मैनपुरी अग्नि काण्ड सहित सन्त कबीर नगर , गोरखपुर , अम्बेडकर नगर , देवरिया सहित प्रदेश व अन्य राज्यो मे निर्मम हत्याये हो रही है घरेलू हिंसा का शिकार बनाया जा रहा है लेकिन अपराध मुक्त प्रदेश की योगी सरकार चुप है , क्या योगी सरकार मे रसूखदारो, महाबलियो का ही सुना जायेगा ? प्रजापति समाज के लोग कही सुरक्षित नही रहे , क्या प्रजापति समाज को सुरक्षित जिन्दगी जीने का अधिकार नही है ?


बता दे कि भारतीय प्रजापति महासंघ एकीकरण महा अभियान भारत वर्ष के आवाहन पर पूरे देश मे शोक संवेदना , काला दिवस मनाया जा रहा है । इसी क्रम मे डीघा बाईपास निकट सोनी होटल खलीलाबाद मे कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।


इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल कुमार प्रजापति ने कहा कि सभी वर्गों की तरह न्याय पाना प्रजापति समाज का भी मौलिक अधिकार है । फिर पुलिस प्रशासन और प्रदेश की योगी सरकार न्याय पाने से प्रजापति समाज को वंचित क्यो कर रही है ? इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए प्रजापति समाज के तमाम लोगो ने " योगी सरकार न्याय दो न्याय दो , शासन - प्रशासन होश मे आओ होश मे आओ आदि नारा लगाया । इस दौरान शंभू प्रजापति , सिकंदर प्रजापति , विजय प्रजापति , राम आशीष , जोखू लालजी , पलटू राम , राम कृपाल , राहुल , कन्हैयालाल , रामानंद , राम जग , राजू सहित तमाम प्रजापति समाज के लोग उपस्थित रहे ।