प्लाज्मा थेरेपी वर्तमान कोरोना वायरस के मरीजों लिए वरदान सरनित कौर ब्रोंका प्रभारी जिलाधिकारी


बस्ती। वर्तमान समय में वैश्विक आपदा बन चुका कोरोना वायरस के मरीजों के लिए प्लाज्मा थेरेपी वरदान साबित हो रहा है,हम सभी आमजन से अपील करते हैं कि जो भी कोरोना विजेता,कोरोना वायरस को हरा चुके हैं,वह अन्य मरीजों को बचाने में प्लाज्मा दान कर सहयोग करें,यह बात सर्किट हाउस सभागार में विभिन्न संगठनों की लोगों को संबोधित करते हुए प्रभारी जिला अधिकारी/ मुख्य विकास अधिकारी सरनीत कौर ब्रोका ने कहीं,बताया कि विजेता अपनी बॉडी में बन रही एंटीबॉडीज का दान करें एवं अन्य लोगों को भी ऐसा करने के लिये प्रेरित करें।


बैठक में परियोजना निदेशक आरपी सिंह ने अपने विचार रखते हुए कहा कि ऐसे लोगों को प्लाज्मा डोनर कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा एवं उनको प्रशंसा पत्र देते हुए प्रशासन द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा।


सीएमओ डा.ए के गुप्त,डा.सीके वर्मा,डा. फकरेयार हुसैन,डा.स्वराज,डा. शुक्ल ने प्लाज्मा थेरेपी से जुड़े शंकाओं का समाधान किया।



इसी क्रम उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड के हरेंद्र प्रताप सिंह,कुलदीप सिंह ने स्काउट गाइड वालंटियर के माध्यम से आम जन को प्लाज्मा थेरेपी के प्रति जागरूक करने की बात कही,रोटरी क्लब के आशीष श्रीवास्तव, मयंक श्रीवास्तव,जॉगर्स क्लब के आशीष श्रीवास्तव, रेडक्रॉस सोसायटी के कुल्वेंद्र सिंह,दीपेंद्र सिंह,शशांक राजगढ़िया,मनमोहन श्रीवास्तव काजू कायस्त महासभा,अपूर्व शुक्ल ह्यूमन सेफ लाईफ,सतेन्द्र श्रीवास्तव चित्रांश क्लब,अजित प्रताप सिंह आदि ने अपने विचार रखे।सभी ने प्रशासन के साथ कदम से कदम मिलाकर साथ चलने की प्रतिबद्धता दुहराई।