नेहरू युवा केन्द्र द्वारा किया गया पौधारोपण एवं मास्क वितरण कार्यक्रम आयोजित


मुरादनगर । नेहरू युवा केन्द्र ग़ाज़ियाबाद (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार) के तत्वावधान में मुरादनगर के महिला उन्नति प्रशिक्षण संस्थान द्वारा आज वन महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत वृक्षारोपण अभियान एवं कोरोना वायरस के प्रति जागरूकता अभियान का आयोजन जिला युवा समन्वयक गौरव सिंह राघव और लेखाकर मुकन्द वल्लभ शर्मा के मार्गदर्शन में किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत लेखाकर मुकन्द वल्लभ शर्मा, महिला उन्नति प्रशिक्षण संस्थान की अध्यक्ष दुर्गेश शर्मा और राष्ट्रीय युवा स्वयंसेविका दया के द्वारा विभिन्न सदस्यों के सहयोग से 30 से अधिक पौधे रोपित किये गए। इसी क्रम में कोरोना वायरस के प्रति भी जागरूकता को ओर बढाने के उद्देश्य से विभिन्न व्यक्तियों को घर मे बने खादी के मास्क भी वितरित किये गए। जिला युवा समन्वयक जी एस राघव ने कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस संकट के दौर में हमे सतर्क रहने के साथ साथ जागरूकता पर भी ध्यान देना आवश्यक है जिसमे नेहरू युवा केन्द्र के युव अग्रणी भूमिका का निर्वाह कर रहे है। लेखाकर मुकन्द वल्लभ शर्मा ने सभी युवा सदस्यों को इस कार्य के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि इस जंग में जीतने के लिए जागरूकता सबसे महत्वपूर्ण है.